डीएनए हिंदी: महुआ मोइत्रा पर गिफ्ट और पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है. लोकसभा का एथिक्स पैनल मामले की जांच कर रहा है और उन्हें 2 नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है.बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी सांसद जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं. बीजेपी ने लॉगिन आईडी देने की बात भी मानी है जिस पर बीजेपी का कहना है कि यह चोर की दाढ़ी में तिनका वाला मामला है. दरअसल टीएमसी सांसद का कहना है कि बीजेपी लगातार उन्हें निशाना बना रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. उन्होंने हीरानंदानी से क्रॉस एक्जामिन करने की अनुमति भी मांगी है. हालांकि, एथिक्स पैनल ने उनकी मांग स्वीकार नहीं की गई है.
कैश के बदले सवाल पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने व्यापारी हीरानंदानी को लॉगिन पासवर्ड देने की बात स्वीकार की है. हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसे लेकर अडानी के खिलाफ सवाल नहीं पूछा है. टीएमसी सांसद का आरोप है कि बीजेपी के दो सांसदों ने उन्हें पीएम मोदी और अडानी पर सवाल नहीं पूछने के बदले पैसे ऑफर किए थे. इसके बाद से बीजेपी उन पर लगातार हमले कर रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया है.
यह भी पढ़ें: मेरी माटी मेरा देश, क्यों निकाली जा रही यह यात्रा, क्या है मकसद?
BJP ने महुआ पर बोला तीखा हमला
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टीएमसी सांसद पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एथिक्स कमेटी के पास जाने के लिए उनके पास समय नहीं है. हालांकि, वह टीवी इंटरव्यू दे रही हैं और इसके लिए उनके पास खूब समय है. इसे ही कहते हैं कि चोरी और फिर सीनाजोरी. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तो यहां तक कह दिया है कि दीदी (महुआ मोइत्रा) के ऊपर शायद अभी तक दुबई की छुट्टियां और शॉपिंग का नशा नहीं उतरा है.
लोकसभा एथिक्स पैनल के सामने पेश होंगी महुआ
लोकसभा की एथिक्स पैनल के सामने निशिकांत दुबे और महुआ के पूर्व पार्टनर जय अनंत देहाद्राई ने अपना बयान दर्ज कर दिया है. महुआ को दो नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है. टीएमसी सांसद ने पूर्व नियोजित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए पेशी से 5 नवंबर तक की छूट मांगी थी. हालांकि, एथिक्स पैनल ने यह मांग स्वीकार नहीं की है. नवंबर में ही समिति अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने वाली है. टीएमसी ने एथिक्स पैनल पर राजनीति से प्रेरित होकर काम करने का भी आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: केरल ब्लास्ट के पीछे हमास? खुफिया विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था अलर्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.