डीएनए हिंदी: कैश फॉर क्वेरी मामले में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के लॉगिन क्रेडेन्शियल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) को लेकर नया दावा सामने आया है. महुआ मोइत्रा की संसद आईडी से केवल दुबई से ही एक्सेस नहीं हुआ था, बल्कि तीन जगहों से लॉगिन किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महुआ मोइत्रा संसद अकाउंट अमेरिका के न्यू जर्सी और बेंगलुरु से भी एक्सेस किया गया था.
एक मीडिया रिपोर्ट में सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय (MEITY) के हवाले से बताया गया कि महुआ मोइत्रा का संसद अकाउंट अमेरिका के न्यूज जर्सी से भी लॉगइन किया गया था. इसके अलावा कर्नाटक के बेंगलुरु से भी एक्सेस किया गया था. मोइत्रा पर लोकसभा में पूछे जाने वाले प्रश्नों में व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के साथ अपनी संसद लॉगिन आईडी और पासवर्ड साझा करने का आरोप है.
कैश लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप
बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया था कि महुआ मोइत्रा लोकसभा में अडानी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जानबूझकर ऐसे सवाल पूछे थे जिससे पीएम मोदी की छवि खराब हो सके. दुबे ने दावा किया था कि महुआ यह काम बिजनेसमैन हीरानंदानी से रिश्वत में कैश और गिफ्ट लेकर कर रही थीं, जो कि अडानी ग्रुप के प्रतिद्वंद्वी हैं.
दुबे ने यह भी दावा किया था कि महुआ की संसदीय आईडी का पासवर्ड हीरानंदानी के पास है, जिसका उपयोग उन्होंने दुबई में इस ईमेल को खोलकर संसद में अडानी ग्रुप और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ टीएमसी सांसद की तरफ से प्रश्न दाखिल करने में किया था.
ये भी पढ़ें- चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी से भारत को भी खतरा? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब
इस मामले में लोकसभा की आचार समिति (एथिक्स कमेटी) ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी. हालांकि, कमेटी में विपक्षी सांसद इस फैसले पर सहमत नहीं हुए. वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि अगर मुझे निष्कासित करना है तो कर दें. मैं कृष्णानगर क्षेत्र से ज्यादा बहुमत लेकर वापस लौटने वाली हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनकी मुखर आवाज को नहीं रोक सकती.
क्या बोलीं ममता बनर्जी?
ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें संसद से निष्कासित करने की योजना पर काम चल रहा है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी किसी भी कार्रवाई से कृष्णानगर की सांसद को आगे बढ़ने में मदद ही मिलेगी. लोकसभा से निष्कासन की सिफारिशों का सामना कर रहीं महुआ को समर्थन देने के स्पष्ट संदेश में टीएमसी ने पिछले सप्ताह नादिया जिले में पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम उन्हें सौंपा था. ममता ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब, वे महुआ को (संसद से) निष्कासित करने की योजना बना रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप वह और अधिक लोकप्रिय हो जाएंगी. जो कुछ वह (संसद के) अंदर कहती थीं, अब वह वही बातें बाहर कहेंगी. क्या कोई चुनाव से तीन महीने पहले ऐसा कुछ करेगा?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.