Maldives: रिश्ते सुधारने भारत पहुंचे राष्ट्रपति मुइज्जू, हैदराबाद हाउस में PM Modi के साथ होगी बैठक

अनामिका मिश्रा | Updated:Oct 07, 2024, 07:55 AM IST

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू एक बार फिर भारत के साथ रिश्तों में कड़वाहट को दूर करने के लिए भारत पहुंचे हैं. आज हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक होगी.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. ये राजकीय यात्र3 पांच दिनों तक चलने वाली है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की. इसकी जानकारी खुद एस. जयशंकर ने दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'आज प्रेसिडेंट मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात कर खुशी हुई. भारत-मालदीव रिश्तों को बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. मुझे यकीन है कि कल पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति प्रदान करेगी.'

पीएम मोदी के साथ बैठक 
सोमवार को मुइज्जू राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ बाइलेट्रल बैठक करेंगे. इस दौरान वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे. दरअसल, मालदीव में पिछले साल हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान 'इंडिया आउट' का नारा दिया गया था. इस नारे के बाद भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी. अब इन रिश्तों को फिर से जोड़ने के लिए मुइज्जू भारत पहुंचे हैं.


  ये भी पढ़ें-UP News: Bisleri की जगह थमाई Bilseri, DM का बड़ा एक्शन, नकली बोतलों पर चलवा दी बुलडोजर 


भारत की प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति मुइज्जू मंगलवार को आगरा का दौरा करेंगे. जहां वो ताजमहल का दीदार करने जाएंगे. राष्ट्रपति मुइज्जू की इस यात्रा पर भारत ने बी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन रणधीर जायसवाल ने दिल्ली में साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह यात्रा दर्शाती है कि भारत-मालदीव के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है. इससे दोनों मुल्कों के बीच सहयोग और लोगों के बीच मजबूत रिश्तों को और गति मिलने की उम्मीद है'. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Maldives India president mohammed muizzu PM Narendra Modi gujarat punjab Delhi Agra