'भाजपा में जो गया वो आज्ञाकारी, न गया वो भ्रष्टाचारी', मल्लिकार्जुन खड़गे का PM मोदी पर निशाना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 13, 2023, 01:43 PM IST

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी मनी हाइस्ट की बात कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहे कि कर्ज अदा नहीं करने वाले 16,663 लोगों ने बैंको को 3.35 लाख करोड़ रुपये का चूना कैसे लगाया?

डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पार्टी के सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिसरों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की नगदी बरामदगी के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो भाजपाई वॉशिंग मशीन में नहीं गए, वह भ्रष्टाचारी हो गए, लेकिन जिन्होंने उसमें स्नान कर लिया वह आज्ञाकारी बन गए. खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस हमले का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की डकैतियां 70 सालों से प्रसिद्ध हैं और अभी भी जारी हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री जी मनी हाइस्ट की बात कर रहे हैं, तो लगे हाथ यह भी बता दें कि जानबूझकर कर्ज अदा नहीं करने वाले 16,663 लोगों ने बैंको को 3.35 लाख करोड़ रुपये का चूना कैसे लगाया?’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्ज वसूली का उठाया मुद्दा
खड़गे ने सवाल किया कि क्या कारण है कि 2014-15 के बाद से बैंकों द्वारा 10.42 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट कर्ज बट्टे खाते में डाला गया, लेकिन वास्तविक कर्ज वसूली 1.61 लाख करोड़ रुपये ही क्यों रही? 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज से 'विष्णु राज', शपथ ग्रहण से पहले नक्सली हमला, 1 जवान शहीद

कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि क्यों सरकारी लूट के कारण आज खुदरा महंगाई दर 5.5 प्रतिशत पर है और 74 प्रतिशत भारतीय पौष्टिक आहार से वंचित हैं? खरगे ने दावा किया कि जो भाजपाई वॉशिंग मशीन में नहीं गए, वह तो भ्रष्टाचारी, जो उसमें स्नान कर लिए वह आज्ञाकारी बन गए.

PM मोदी ने क्यों दिया था मनी हाइस्ट हवाला
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद साहू के परिसरों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा था. इसके लिए उन्होंने एक लोकप्रिय क्राइम सीरिज का हवाला दिया. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा, 'भारत में मनी हाइस्ट कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस की डकैतियां 70 सालों से प्रसिद्ध हैं और अभी भी जारी हैं. बता दें कि मनी हाइस्ट डकैती पर आधारित एक स्पेनिश ड्रामा सीरिज है. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.