पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर गुस्से में नजर आईं. उन्होंने केंद्र सरकार पर कृषि उपज की कीमतों पर नियंत्रण रखने में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 10 दिनों में सब्जी के दाम कम हो जाने चाहिए. इस मुद्दे पर उन्होंने मंगलवार को एक बैठक भी की, जिसमें सब्जी के दामों पर चर्चा की गई.
10 दिनों में कम हों सब्जी के दाम
दिनों दिन बढ़ते सब्जी के दामों को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ने चिंता और नाराजगी जताई है. राज्य सचिवालय में एक बैठक की अध्यक्षता कर रही ममता बनर्जी ने संबंधित अधिकारियों को सब्जी की कीमतों में कमी लाने के लिए 10 दिन की समयसीमा दी है. उन्होंने कहा, "बढ़ी हुई आम लोगों की पहुंच से बहुत बाहर हो गई है.उन्होंने कहा कि कि आलू, प्याज, लहसुन, बैंगन, लौकी और खीरे की कीमतों में पिछले साल की तुलना में तेजी से बढ़त हुई है.
मछली खाने की दी सलाह
बढ़ती महंगाई पर चिंता जताने के साथ ही ममता बनर्जी ने मंगलवार की बैठक में लोगों को तिलापिया मछली खाने का सुझाव दिया. साथ ही ‘जल भोरो, जल धरो’ परियोजना के तहत तालाबों में तिलापिया मछली छोड़ने का भी निर्दश दिया है. इसके अलावा उन्होंने ज्यादा कीमत पर सब्जियों की बिक्री रोकने के लिए टास्क फोर्स को और अधिक सक्रिय रहने का निर्देश दिया है. जब तक कीमतों में गिरावट जारी रहेगी, टास्क फोर्स के सदस्य नियमित रूप से बाजार की निगरानी करेंगे.
ये भी पढ़ें-पापा ने कहा था मर जाओ...Bihar की पहली ट्रांसजेंडर दरोगा बनीं मानवी, बनना चाहती हैं IAS
कोलकाता के बाजारों में सब्जियों का दाम
आपको बता दें कि कोलकता के बाजरों में सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. यहां बैंगन 150 रुपया प्रति किलो, कद्दू 30 से 40 रुपया प्रति किलो, टमाटर 70 से 80 रुपया प्रति किलो, खीरा 80 से 100 रुपया प्रति किलो, गाजर 60 रुपया प्रति किलो, काकारोल 100 रुपया प्रति किलो ग्राम, चिचेंज 60 रुपया प्रति किग्रा, छाल 60 से 80 रुपया प्रति किलो, पाटल 60 रुपया प्रति किलो, जिंज 80 रुपया प्रति किलो, बारबती 100 से 120 रुपया प्रति किलो, शिमला मिर्च 150 किलोग्राम, लाल पीली शिमला मिर्च 250 रुपया प्रति किलो, बिन 200 रुपया प्रति किग्रा, नींबू की पत्तियां 5 से 6 रुपये प्रति पीस, धनिया 250 से 300 रुपया प्रति किलो, कार्ला 100 से 120 रुपया प्रति किलो, कच्ची मिर्च 120 से 150 रुपया प्रति किलो, लौकी 40 से 50 रुपया प्रति पीस, पत्तागोभी 60 रुपया प्रति किलो, नेनुआ 60 टका प्रति किलो, पपीता 60 रुपया प्रति किलो, जोती आलू 35 रुपया प्रति किलो, चंद्रमुखी आलू 42 रुपया प्रति किलो, प्याज 50 रुपया प्रति किलो है.
देशभर में महंगाई की मार
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मौसम में हुए बदलाव के कारण सब्जियों के दामों में बढ़त देखने को मिली है. टमाटर, प्याज, आलू से लेकर हरी सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रहे हैं. खाने की थाली की वजह से रसोई का बजट बिगड़ने लगा है. दिल्ली में ही टमाटर की कीमतें 70 पार कर गई हैं. इसके साथ ही मौसमी फल भी महंगे हो गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.