Amit Shah के सामने BSF पर आया ममता को गुस्सा, बीएसएफ का अधिकार बढ़ने पर हुआ है विवाद

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 17, 2022, 07:49 PM IST

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बीएसएफ की मीटिंग में आज ममता बनर्जी भी थीं और इस दौरान BSF के अधिकारियों पर उनका गुस्सा देखने को मिला.

डीएनए हिंदी: जब BSF के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाया गया था तो उस दौरान ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस फैसले का विरोध किया था. अब एक बार फिर उनका गुस्सा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सामने निकला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कोलकाता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक हुई. इसमें ममता बनर्जी के साथ ही बीएसएफ (BSF) के आलाअधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक में ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल का मुद्दा उठाया और वह बीएसएफ के अधिकारियों पर बरस पड़ीं. 

ममता बनर्जी ने इस बैठक के दौरान एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सामने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने अपनी नाराजगी के पीछे तर्क दिया कि इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीएसएफ के अधिकारी राज्य सरकार और आम लोगों का सहयोग नहीं कर रहे हैं जिससे राज्य में अस्थिरता बढ़ रही है.

प्राइवेट स्कूलों ने फीस में किया 12 प्रतिशत का इजाफा, अगले साल पैरेंट्स की जेब पर बढ़ेगा बोझ

आपको बता दें कि पिछले साल ही केंद्र सरकार ने नियम में बदलाव करते हुए बीएसएफ को 50 किमी के दायरे में कार्रवाई करने का अधिकार दे दिया था. इतना ही नहीं, बीएसएफ को कार्रवाई करने के लिए मजिस्ट्रेट के आदेश या फिर वारंट की जरूरतों को खत्म कर दिया गया था. सीएम ममता इस फैसले का पहले से ही विरोध कर रही थीं और आज उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के सामने भी यही मुद्दे उठाए हैं. 

शराबबंदी पर बोले JDU सांसद- शराब भगवान है, हर जगह मिलती है लेकिन दिखती नहीं  

बता दें कि ईस्टर्न जोन में आने वाले राज्यों में सिर्फ बंगाल ही ऐसा राज्य है जिसकी सीमा बांग्लादेश से लगती है. ऐसे में सीमा पर कई बार घुसपैठ के मामले भी सामने आ चुके हैं जिसके चलते केंद्र सरकार ने बीएसएफ के दायरे को बढ़ा दिया था. इसके तहत बीएसएफ के अधिकारियों के पास ज्यादा पावर आ गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.