ईद का मौका और ओवैसी बने निशाना, ममता बनर्जी ने AIMIM को कह दिया 'गद्दार पार्टी'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 22, 2023, 11:15 AM IST

Mamata Banerjee vs Asaduddin Owaisi

Mamata Banerjee on Owaisi: ममता बनर्जी ने असदुद्दीन ओवैसी ने नाम लिए बिना यह कहा है कि कुछ लोग बीजेपी से पैसे लेते हैं और मुस्लिम वोट बांटने की बात कहते हैं.

डीएनए हिंदी: ईद के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सत्ताधारी बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर देश के संविधान को खत्म करने के आरोप लगाए. उन्होंने बिना नाम लिए AIMIM पर हमला बोला और कहा कि एक 'गद्दार पार्टी' है जिससे मुझे लड़ना है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग बीजेपी से पैसे लेते हैं और कहते हैं कि हम मुस्लिम वोट बांट देते हैं, मैं उनसे कहती हूं कि ऐसा करने की उनमें हिम्मत नहीं है.

कोलकाता के रेड रोड पर एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा, 'कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं. मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन देश को बांटने नहीं दूंगी.' बीजेपी पर देश के संविधान को बदलने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू नहीं होने दूंगी. मैं (अपने राजनीतिक विरोधियों के) धन बल और केंद्रीय एजेंसियों से लड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं अपना सिर नहीं झुकने दूंगी.'

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद हत्याकांड: SIT को मिल गए हत्यारों के मोबाइल, अब होगा 'मास्टरमाइंड' का खुलासा 

ओवैसी पर भी जमकर बरसीं ममता
पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में अपनी किस्मत आजमा चुके असदुद्दीन ओवैसी नाम लिए बिना ही ममता बनर्जी ने उन पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा, 'एक गद्दार पार्टी है मुझे उससे लड़ना है. कुछ लोग बीजेपी से पैसा लेते हैं और कहते हैं कि मुस्लिम वोट बांट देंगे. मैं उनसे कहती हूं कि उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांद दें. चुनाव में एक साल बाकी है. देखेंगे कि कौन जीतता है और कौन हारता है.'

यह भी पढ़ें- दक्षिण के राज्यों की लोकसभा सीटें होंगी कम? जयराम रमेश ने भी उठाए सवाल, समझिए क्या है मामला

तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों पर राजनीतिक उद्देश्य के साथ उनकी पार्टी पर कार्रवाई करने का आरोप लगाती है. ममता ने कहा, 'एक साल में यह तय करने के लिए चुनाव होंगे कि हमारे देश में कौन सत्ता में आएगा. हमसे वादा करिए कि हम एकजुट होंगे और विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी अगले चुनावों में उन्हें सत्ता से बाहर कर दें. अगर हम लोकतंत्र को बचाने में नाकाम रहे तो सबकुछ खत्म हो जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.