'देश में स्थिति भयावह, हर दिन हो रहे 90 रेप...' CM ममता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, रखी ये मांग

रईश खान | Updated:Aug 22, 2024, 08:01 PM IST

Mamata Banerjee and PM Modi

Kolkata Doctor Rape Murder Case: सीएम ममता बनर्जी ने रेप के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा, जिससे पीड़ितों को 15 दिन के अंदर न्याय मिल सके.

कोलकाता घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने बलात्कार के दोषियों के लिए कठोर सजा देने के लिए कानून बनाने की मांग की है. सीएम ममता ने यह चिट्ठी आरजी कर कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर देशभर में हो रहे हंगामे के बाद लिखी है.

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पत्र को पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'देश भर में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार की घटनाएं होती हैं और कई मामलों में बलात्कार पीड़ितों की हत्या कर दी जाती है. यह प्रवृत्ति देखकर डर लगता है. यह समाज और राष्ट्र के आत्मविश्वास और विवेक को झकझोर डालती है. इसे रोकना हमारा परम कर्तव्य है ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें.'

उन्होंने कहा, 'ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दों के लिए कड़े केंद्रीय कानून बनाकर निपटने की आवश्यकता है, ताकि इन जघन्य अपराधों में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.’ 

<

15 दिन के अंदर मिले न्याय
ममता रेप के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा, ‘त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए 15 दिन के भीतर मुकदमे की सुनवाई पूरी होनी चाहिए.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Kolkata Doctor Rape Murder Case CM Mamta Banerjee PM Narednra Modi Kolkata Rape Case