BJP नेताओं को गिद्ध क्यों बता रही हैं Mamata Banerjee?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 02, 2022, 11:27 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो-PTI)

ममता बनर्जी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमला बोल रही हैं. उन्होंने देश की भलाई के लिए बीजेपी को हराने की अपील की है.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तुलना 'गिद्धों' से की और पार्टी को 'अक्षम राजनीतिक दल' करार दिया है. ममता बनर्जी ने दावा किया है कि देश की भलाई के लिए बीजेपी को हराया जाना चाहिए.

ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के कारण देश गेहूं संकट का सामना कर रहा है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी जैसे गलत फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है और देश में बेरोजगारी बढ़ी है.

Video: ममता बनर्जी ने दिया पार्टी कार्यकर्ता को चैलेंज, कहा- 1000 बार कपालभाति करके दिखाओ दस हजार रुपये दूंगी

ममता बनर्जी के बयानों पर भड़की बीजेपी

ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. बीजेपी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह बयान तृणमूल कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है.  समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'हम सभी तृणमूल कांग्रेस की कार्यशैली से भली-भांति परिचित हैं.'

'गिद्ध की तरह हैं, मरने का इंतजार कर रहे हैं'

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बांकुड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, 'बीजेपी बेकार पार्टी है. यह एक अक्षम दल है. अगर ये अगले लोकसभा चुनाव में हार जाए तो देश के लिए बेहतर होगा. ये गिद्ध की तरह हैं, किसी के मरने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे इसे खा सकें.'

'अगर West Bengal होता अलग देश तो Sri Lanka जैसी हो जाती हालत', ऐसा क्यों बोले बंगाल BJP अध्यक्ष'

'बीजेपी की खराब नीतियों ने पैदा किया गेहूं संकट'

ममता बनर्जी ने कहा, 'केंद्र सरकार हमें गेहूं उपलब्ध नहीं करा रही है. वह दावा कर रही है कि उसके पास देने के लिए गेहूं नहीं है. देश में गेहूं की कमी है. यह संकट केंद्र में बीजेपी सरकार की खराब आर्थिक नीतियों की वजह से पैदा हुआ है.'

ममता बनर्जी ने कहा, 'केंद्र को हमें हमारा पैसा देना चाहिए. अगर आप राज्यों को पैसा नहीं दे सकते हैं, तो आपको इस देश पर शासन करने का कोई अधिकार नहीं है.'

ममता बनर्जी को फिर याद आया नोटबंदी

ममता बनर्जी ने सवाल किया कि नोटबंदी के बाद सारा पैसा कहां चला गया और आरोप लगाया कि यह एक बड़ा घोटाला है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने केंद्र पर भारतीय रेलवे और बीमा जैसी देश की संपत्तियों को बेचने का आरोप भी लगाया. 

Mamata Banerjee बोलीं- स्थिति खराब, राज्यों के लिए मुश्किल हो जाएगा वेतन देना, केंद्र से की यह मांग

ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी देश की संपत्तियां बेचने में लगी हुई है, चाहे रेलवे हो, बीमा हो. सब कुछ बेचा जा रहा है. इस तरह से वे अर्थव्यवस्था चला रहे हैं. यह देश की अभी तक की सबसे अक्षम पार्टी है. अगर अगले लोकसभा चुनाव में उनकी हार होती है तो यह देश के लिए बेहतर होगा.'

ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य के अलग-अलग ब्लॉक में पांच और छह जून को राज्य के बकाया मनरेगा कोष के भुगतान में केंद्र के कथित भेदभाव के विरोध में प्रदर्शन करेगी. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

mamata banerjee TMC West Bengal