INDIA Alliance Meeting: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले पक रही खिचड़ी, ममता और केजरीवाल की अहम मीटिंग 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 18, 2023, 08:27 AM IST

Mamata Banerjee Arvind Kejriwal Meeting

Mamata Banerjee Meeting With Arvind Kejriwal: इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. वह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से अलग से मुलाकात करने वाली हैं.

डीएनए हिंदी: विपक्षी गठबंधन इंडिया की 19 दिसंबर को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दिल्ली में मौजूद हैं. ममता को पीएम दावेदार के तौर पर प्रोजेक्ट करने की खबरें गाहे-बगाहे आती रहती हैं. इस बीच अलायंस की बैठक से इतर वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ अलग से बैठक कर सकती हैं. इससे पहले भी दोनों दिग्गज नेताओं के बीच कई बार विस्तृत बातचीत हो चुकी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में आने वाले लोकसभा चुनावों पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा, संसद में विपक्षी सांसदों पर कार्रवाई और महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर भी दोनों शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर दोनों नेताओं को आपत्ति है.

दोनों पार्टियों के नेताओं ने बैठक की पुष्टि की है लेकिन मुलाकात किस बारे में होगी इसे लेकर कुछ नहीं कहा है. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में सीटों के लिए दबाव बनाने के लिहाज से अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी की बैठक अहम है. इसके अलावा, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन से लेकर आप नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जैसे मुद्दे हैं जिसके लिए मोदी सरकार के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाने पर चर्चा हो सकती है.  

यह भी पढे़ं: अयोध्या में राम मंदिर देखने के लिए बेताब जनता को रेलवे ने दी खास सौगात 

गठबंधन से पहले मुलाकात होगी या बाद में अभी स्पष्ट नहीं 
सूत्रों का कहना है ममता बनर्जी जब भी दिल्ली आती हैं तो वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करती हैं. दोनों नेताओं के बीच कोलकाता में भी कई बार भेंट हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीएमसी के एक बड़े नेता ने बताया कि दोनों ही नेता इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर अभी सहमत नहीं हैं. ममता बंगाल में अपनी पार्टी के लिए ज्यादा सीट चाहती हैं जबकि आप दिल्ली और पंजाब में अपने हिस्से में ज्यादा से ज्यादा सीटें खींचने का दबाव बना रही है. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि मुलाकात इंडिया अलायंस क बैठक से पहले होगी या बाद में.

पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी 
दिल्ली में ममता बनर्जी कई अहम बैठक कर सकती हैं. 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाली हैं. हालांकि, यह एक शिष्टाचार भेंट जैसी ही होगी. दूसरी ओर ऐसी चर्चा भी है कि टीएमसी सुप्रीमो कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं और इंडिया अलायंस के कई और विपक्षी दलों के नेताओं के साथ भी उनकी द्विपक्षी भेंट हो सकती है. फिलहाल दिल्ली में दीदी ने अपनी सक्रियता बढ़कर राजनीतिक संकेत तो दे ही दिए हैं. 

यह भी पढ़ें: इजरायल ने खोद निकाली हमास की सबसे बड़ी सुरंग, इसी में जा छिपते थे आतंकी?  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

INDIA Alliance Meeting CM mamata banerjee Arvind Kejriwal lok sabha election 2024