West Bengal में कल बदलेगी कैबिनेट, जानिए ममता बनर्जी सरकार में कौन-कौन बन सकता है मंत्री

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 02, 2022, 09:24 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो-PTI)

West Bengal Cabinet Reshuffle: ममता बनर्जी कल अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव करने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि लगभग आधा दर्जन मंत्रियों की छुट्टी होगी और कुछ नए नेताओं को मौका दिया जाएगा.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले (WBSSC) में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तार किया गया. ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी (Partha Chaterjee) को अपने मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया. उसी वक्त ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ऐलान किया था कि वह अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगी. अब ममता बनर्जी बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने जा रही हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सूत्रों ने कहा कि 2011 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद से यह सबसे बड़े फेरबदलों में से एक होने की संभावना है. 

पिछले साल राज्य में तीसरी बार सत्ता में तृणमूल के लौटने के बाद मंत्रिमंडल में यह फेरबदल ऐसे समय होने जा रहा है जब पार्टी स्कूल नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक रूप से विपक्ष के निशाने पर है. ममता बनर्जी ने सोमवार को अपनी पार्टी के संगठन में बड़ा बदलाव किया था और घोषणा की थी कि मंत्रिमंडल में फेरबदल बुधवार को होगा. 

यह भी पढ़ें- ED एक्शन को कांग्रेस ने बताया बदले की सियासत, BJP ने कहा- कानून करेगा अपना काम

मंत्रिमंडल से हटाकर पार्टी के काम में लगाए जाएंगे कई नेता
उन्होंने कहा था कि नए मंत्रिमंडल में चार-पांच नए चेहरे शामिल किये जाएंगे और इतने ही वर्तमान मंत्री पार्टी कार्य में लगाए जाएंगे. कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं. एक वरिष्ठ तृणमूल नेता ने कहा, 'पिछले 11 सालों में मंत्रिमंडल में फेरबदल कम ही हुए है और जो हुए, वे मामूली थे. इस बार स्थिति अलग है.' 

यह भी पढ़ें- विपक्ष का आरोप ED ने ले ली है CBI की जगह! लेकिन उसके सुपरएक्टिव होने का ये भी है कारण

टीएमसी ने आगे कहा, 'पहले कभी भी चार-पांच नए चेहरों को शामिल करने और इतने ही मंत्रिमंडल से बाहर करने की योजना नहीं रही. इसलिए, पार्टी के सत्ता में आने के बाद से यह सबसे बड़े फेरबदलों में एक होने की संभावना है.' सूत्रों ने कहा कि बाबुल सुप्रियो, तापस राय, पार्थ भौमिक, स्नेहाशीष चक्रवर्ती और उदयन गुहा कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा की है. मंत्रिपद दायित्व से मुक्त किये गए पार्थ चटर्जी उद्योग, वाणिज्य, उपक्रम और संसदीय कार्य समेत पांच अहम विभागों के प्रभारी थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

mamata banerjee TMC West Bengal WBSSC scam