डीएनए हिंदी: साल 2004 में यानी आज से 18 साल पहले नोएडा में एक एटीएम गार्ड की हत्या (ATM Guard Murder) हुई थी. इस मामले का आरोपी मुकेश सिंह पिछले 18 साल से फरार चल रहा था. अब पुलिस ने मुकेश सिंह को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया है. आरोपी मुकेश सिंह ने एटीएम लूटने की कोशिश में एटीएम गार्ड को पीट-पीटकर मार डाला था. इतने सालों में मुकेश के घर पर कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है. उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है. पुलिस ने बताया है कि जिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसे इनाम की यह राशि दी जाएगी.
नोएडा पुलिस के अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी मुकेश सिंह बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है. साल 2004 के मार्च महीने की 28-29 तारीख की रात में मुकेश सिंह ने नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-1 में लगे ओवरसीज बैंक को काटकर लूटने की कोशिश की. उस समय गाजियाबाद निवासी बुद्धसेन एटीएम गार्ड के रूप में तैनात थे.
यह भी पढ़ें- कंझावला कांड में आ गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, समझिए कैसे हुई अंजलि की मौत
ATM लूटने पहुंचे मुकेश ने पीटकर ले ली थी जान
पुलिस के मुताबिक, जब गार्ड बुद्धसेन ने लूट का विरोध किया तो मुकेश सिंह और उसके साथियों ने हमला बोल दिया. मुकेश ने बुद्धसेन को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही मुकेश सिंह फरार चल रहा था. नोएडा पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुकेश भी एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड की नौकरी करता था.
यह भी पढ़ें- Odisha में जारी हैं रूसियों की रहस्यमयी मौतें, 15 दिन में तीसरे नागरिक की गई जान
मुकेश के खिलाफ साल 2004 में ही चार्जशीट फाइल की गई थी. हाल ही में नोएडा पुलिस को खबर मिली कि मुकेश को पटना में देखा गया है. नोएडा सेक्टर-20 थाने की एक टीम पटना गई. पुलिस टीम ने मुकेश को पटना से ही गिरफ्तार किया और अब उसे नोएडा ले आई है. अब आरोपी मुकेश सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.