डीएनए हिंदी: देश में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कभी डांस करते-करते लोग दम तोड़ रहे हैं तो कभी स्पोर्ट्स खेलते हुए. ताजा मामला देश की राजधानी से सटे नोएडा से सामने आया है. यहां सेक्टर 21 स्थित इंडोर स्टेडियम में एक शख्स की बैडमिंटन खेलते हुए मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग नीचे पड़े शख्स को CPR देते नजर आ रहे हैं.
मृतक की पहचना 52 साल के महेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. महेंद्र नोएडा के सेक्टर 26 में रहते थे. वह अक्सर सेक्टर 21 स्थित इंडोर स्टेडियम बैडमिंटन खेलने आते थे. शनिवार सुबह करीब 7 बजे वह अपने साथियों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे. अचानकर उनके सीने में दर्द होने लगा और वह नीचे गिर गए. साथ खेल रहे खिलाड़ियों ने आनन-फानन में उन्हें सीपीआर दी. लेकिन महेंद्र बेहोश हो गए. तुरंत उन्हें मेट्रो अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें- 'जब तक हमारे मुद्दे नहीं सुलझेंगे, हम नहीं खेलेंगे Asian Games', पहलवान साक्षी मलिक का बड़ा ऐलान
अस्पताल में डॉक्टर एक घंटे से ज्यादा उनका इलाज करते रहे, लेकिन महेंद्र शर्मा की जान नहीं बच सकी. मेट्रो अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीर गुप्ता ने बताया कि महेंद्र को हार्ट अटैक आया था. जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आनंद खरे ने बताया कि वह स्टेडियम में लगातार अभ्यास करने आते थे, लेकिन सुबह यह दुखद खबर हमें मिली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.