Acid Attack: जेठ के साथ 'हलाला' से किया इनकार, पूर्व पत्नी पर शख्स ने फेंका तेजाब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 30, 2022, 07:17 AM IST

सांकेतिक तस्वीर.

पूर्व पति ने अपनी पत्नी पर जेठ के साथ हलाला करने का दबाव बना रहा था. पत्नी ने इससे इनकार किया तो शख्स ने उस पर एसिड फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में हलाला (Halala) से इनकार करने पर एक महिला को बर्बरता का शिकार बनाया गया है. जेठ से हलाला करने से इनकार करने पर एक शख्स ने अपनी ससुराल जाकर पत्नी पर कथित तौर पर तेजाब (Acid Attack) फेंक दिया जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया. 

पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनुरुद्ध पंकज ने बताया की तेजाब से हमले में 32 वर्षीय महिला बुरी तरह से झुलस गई. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

UP के रायबरेली में तलाक और निकाह हलाला के जंजाल में फंसी महिला

एक महीने पहले दिया था पत्नी को तीन तलाक

पुलिस के मुताबिक आरोपी इशाक (34) ने करीब एक महीने पहले अपनी पत्नी नसरीन को तीन तलाक दिया था. वह अपनी पत्नी को फिर से घर लाना चाहता था जिसके लिए उसने अपने बड़े भाई को 'हलाला' के लिए राजी किया था. 

क्या होती है हलाला प्रथा?

हलाला एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें तलाकशुदा महिला को अपने पति के साथ दोबारा रहने के लिए पहले एक अन्य व्यक्ति से निकाह करना पड़ता है और फिर उससे तलाक लेना होता है. दूसरे पति से तलाक मिलने के बाद ही वह पहले पति से दोबारा निकाह कर सकती है. 

बड़े भाई पर बना रहा था हलाला के लिए दबाव

पीड़िता को देखने जिला अस्पताल पहुंचे एसएसपी ने कहा कि महिला के उचित इलाज के लिए व्यवस्था की गई है. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, तीन तलाक देने के बाद आरोपी अपनी पत्नी को दोबारा घर लाने के लिए अपने बड़े भाई पर हलाला का दबाव बना रहा था, लेकिन आरोपी की पत्नी हलाला से इनकार कर रही थी. 

Talaq-e-Hasan क्या है, क्यों कोर्ट में दी गई है इसके खिलाफ याचिका, जानें पूरा मामला

इस वजह से नहीं दर्ज कराई तीन तलाक का केस

शिकायत के मुताबिक, महिला का कहना था कि वह अकेले जिंदगी गुजार लेगी, लेकिन और दुख नहीं सहेगी. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा कि उसका घर ना टूटे इसलिए उसने तीन तलाक का मामला दर्ज नहीं कराया. 

11 साल पहले हुई थी शादी

महिला ने कहा कि उसके पति ने इस बात को उसकी कमजोरी समझ लिया और संदेश भेजा कि वह उसे फिर से पत्नी के रूप में स्वीकार करना चाहता है. पीड़िता ने बताया कि 11 साल पहले उसकी शादी बरेली के मलुकपुर निवासी इशाक से हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Uttar Pradesh Bareilly Acid Attack up police