अमर होने की चाहत में दी नरबलि, बच्चे की गर्दन काटकर पी गया खून

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 04, 2023, 12:00 PM IST

Representative Image

Punjab Crime News: पंजाब में एक व्यक्ति ने अमर होन की चाहत में एक बच्चे का किडनैप किया और उसका गला काटकर उसकी जान ले ली.

डीएनए हिंदी: पंजाब के खन्ना से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अमर होने के चक्कर में नरबलि की और चार साल के एक मासूम बच्चे का गला काट डाला. इस बच्चे का गला काटने के बाद वह खून भी पी गया. इस व्यक्ति ने बच्चे को अगवा कर लिया था. अब पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे का शव भी बरामद कर लिया है. आरोपी की निशानदेही के आधार पर अब उस तांत्रिक की भी तलाश की जा रही है जिसके कहने पर यह नरबलि की गई. उसने स्वीकार किया है कि वह इस सबके जरिए सिद्धियां हासिल करना चाहता था.

मामला खन्ना सिटी थाना क्षेत्र का है. सोमवार देर रात को इस बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. परिजन को सुबह पुलिस को सूचना दी तो पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने चार घंटे के अंदर बच्चे का शव बरामद कर लिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अरविंदर कुमार का कहना है कि इस सबके जरिए वह ताकतवर आदमी बनना चाहता था और उसका लक्ष्य अमर होना था.

यह भी पढ़ें- नैनी तलाश रहे विवेक रामास्वामी, 80 लाख रुपये देंगे सैलरी, पैकेज सुन हैरान लोग

घर से कर लिया था अपहरण
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि सिद्धियां हासिल करने के लिए उसने एक तांत्रिक से संपर्क किया. तांत्रिक ने उसे बताया कि नरबलि से ही ये सिद्धियां मिल सकती हैं. तांत्रिक ने ही उसे नरबलि की विधि भी बताई. उसकी बताई विधि के मुताबिक, उसने बच्चे का अपहरण किया और उसका गला काटकर खून पी गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं. बताया गया है कि घर में सो रहे बच्चे को आरोपी उठा ले गया था.

यह भी पढ़ें- मगध एक्सप्रेस के AC कोच में दिखा सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप

आरोपी से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस उस तांत्रिक की तलाश कर रही है जिसने नरबलि का सुझाव दिया था. पुलिस ने इसके लिए अलग-अलग टीमें भी बना दी हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.