डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (UP) के सम्भल से हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का एक और मामला सामने आया है. यहां देवताओं की तस्वीरों वाले कागज पर चिकन बेचकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को बताया कि यह घटना बीते रविवार की है. कुछ लोग हमारे पास शिकायत लेकर आए थे कि तालिब हुसैन नाम का एक शख्स हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले कागज पर चिकन रखकर बेच रहा है, जिससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है.
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया, सम्भल कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नाम का एक शख्स देवी-देवताओं की फोटो वाले कागजों पर चिकन रखकर बेच रहा था. कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस में इसकी शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम जब मौके पर पहुंची तो तफ्तीश के दौरान तालिब ने पुलिस दल पर चाकू से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- Income Tax के रडार पर छत्तीसगढ़ का बड़ा समूह, रायपुर और महासमुंद सहित कई शहरों में छापेमारी
घटना के बाद रविवार देर रात तालिब के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) 295-ए (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थल को क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना), 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा मौके से देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार की प्रतियां और हमले में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें- Zee News Anchor रोहित रंजन के घर के अंदर घुसी छत्तीसगढ़ की पुलिस, यूपी पुलिस को नहीं दी जानकारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.