Five Star Hotel में 603 दिन तक रहा और पैसे एक नहीं दिए, होटल को लगाया 58 लाख का चूना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 21, 2023, 01:03 PM IST

Representative Image

Delhi Hotel News: दिल्ली के एक होटल ने पुलिस से शिकायत की है कि एक शख्स लगभग दो साल तक होटल में रहा और उसने एक भी पैसे नहीं दिए.

डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल को ही चूना लगा देने का मामला सामने आया है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बने इस होटल ने शिकायत की है कि एक शख्स ने होटल में रहने के बाद पैसे ही नहीं दिए. यह शख्स इस फाइव स्टार होटल में 603 दिन तक रहा और एक भी रुपये नहीं दिए. होटल का आरोप है कि इतने दिन रहने की वजह से उसे 58 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. बताया गया है कि इस शख्स ने होटल के कर्मचारियों से ही साठगांठ कर ली थी और बिना एक भी पैसा दिए होटल में रह रहा था. 

मामला एयरोसिटी में मौजूद होटल रोजिएट हाउस का है. अब होटल ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. रोजिएट का संचालन करने वाली बर्ड एयरपोर्ट्स होटल प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि विनोद मल्होत्रा की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, अंकुश दत्ता नाम का शख्स होटल में 603 दिन रहा, जिस पर 58 लाख रुपये का खर्च आया लेकिन होटल छोड़ते समय उसने कोई पेमेंट नहीं किया. 

यह भी पढ़ें- 17 सेकंड में बियर की पूरी बोतल गटक गए फ्रांस के राष्ट्रपति, सोशल मीडिया पर हो रही तीखी आलोचना

होटल स्टाफ ने ही कर दी गड़बड़
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि होटल के फ्रंट ऑफिस डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रेम प्रकाश ने नियमों का उल्लंघन कर अंकुश दत्ता को लंबे समय तक होटल में ठहरने की अनुमति दी. प्राथमिकी के मुताबिक, प्रकाश होटल के कमरे के किराए के बारे में फैसला लेने के लिए अधिकृत था और उसे सभी अतिथियों के बकाया पर नजर रखने वाली होटल की कंप्यूटर प्रणाली तक पहुंच हासिल थी. 

होटल मैनेजमेंट को शक है कि प्रेम प्रकाश को दत्ता से कुछ पैसे मिले होंगे, जिससे वह अतिथियों का विवरण रखने वाले सॉफ्टवेयर सिस्टम में छेड़छाड़ करके होटल में ज्यादा दिनों तक रुकने में उसकी मदद करने के लिए राजी हो गया. इस शिकायत में कहा गया है, 'अंकुश दत्ता ने गलत तरीके से लाभ उठाने और होटल को उसके वाजिब किराए से वंचित करने के मकसद से प्रेम प्रकाश सहित कुछ ज्ञात और अज्ञात होटल कर्मियों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची.'

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाया दूल्हा, लड़की वालों ने मंडप में शादी से किया इनकार 

होटल ने दावा किया है कि अंकुश दत्ता ने 30 मई 2019 को होटल में एक रात के लिए कमरा बुक किया था. आरोप है कि अंकुश दत्ता को 31 मई 2019 को होटल से चले जाना था लेकिन वह 22 जनवरी 2021 तक वहां ठहरा रहा. होटल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि उन्होंने अपराध, विश्वासघात, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और खातों से छेड़छाड़ कर जालसाजी की है. आईजीआई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.