डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बीमार मां और बेटियों की दवा के लिए बैंक से रुपए निकालने गए युवक से कथित तौर पर मैनेजर ने बदतमीजी की. इतना ही नहीं बल्कि गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. मैनेजर ने धमकाते हुए कहा कि मेरे पिता DM हैं, जान से मारकर बैंक के अंदर दफना दूंगा. इस मामले में पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरीदपुर के सुखदेवपुरा कस्बा निवासी हरनाम सिंह का बचत खाता बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक स्टेशन रोड पर है. उनकी मां फूलमती और बहन रेखा का लीवर खराब है और वही उनकी दूसरी बेटी किरण देवी को पिछले कई महीनो से बुखार आ रहा है. जबकि बीमारी की वजह से ही उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है. ऐसे में परिवार में कई लोगों की तबीयत खराब होने से उनकी माली हालत भी गड़बड़ हो गई है. इस बीच वह दवा का इंतजाम करने के लिए बैंक से 20 हजार रुपए निकालने गए थे. जहां पर बैंक मैनेजर ने उनके साथ बदतमीजी की.
यह भी पढ़ें- 'INDIA' को गुडबाय कहकर पत्रकार ने हमास के खिलाफ थामी बंदूक, पत्नी को लिखा भावुक पोस्ट
युवक ने बैंक मैनेजर पर लगाए ऐसे आरोप
हरनाम सिंह का कहना है कि जब वह बैंक पहुंचे तो उन्होंने फॉर्म भरकर मैनेजर को दे दिया. इसके बाद थोड़ा समय लगने लगा तो उन्होंने भुगतान जल्दी करने का आग्रह किया तो बैंक मैनेजर भड़क गया. उसने हरनाम को गालियां देनी शुरू कर दी. बैंक मैनेजर ने हरनाम को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि उसके पिता DM हैं, वह जान से मार कर बैंक के अंदर दफन करवा देगा. जब हरनाम ने इसका विरोध किया तो मैनेजर ने लूट के फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा देने की धमकी भी दे डाली.
यह भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतउल्ला के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में एक्शन
पुलिस ने दर्ज किया FIR
बताया जा रहा है कि हरनाम यह सब कुछ वहां चुपचाप सुनता रहा. जब कैशियर ने पेमेंट करने का प्रयास किया तो मैनेजर ने उसे भी ड़कते हुए रुपए देने से मना कर दिया. पैसा ना मिलने पर हरनाम सिंह ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. वहीं, इस पूरे मामले पर बैंक मैनेजर ने कहा कि बैंक में काफी भीड़ थी और स्टाफ कम थे. हरनाम वहां मौजूद ग्राहकों से पहले भुगतान करने का दबाव बना रहा था. उसने बैंक के कार्य में बाधा डालने की कोशिश की और विरोध करने पर झूठा आरोप लगाना शुरू कर दिया. इस मामले पर फरीदपुर थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह ने बताया कि हरनाम सिंह की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए