डीएनए हिंदी: डॉ. माणिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. वह लगातार दूसरी बार पूर्वोत्तर के इस राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद रहे.
चुनाव के बाद हुई हिंसा का हवाला देते हुए कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया. आपको बता दें कि लेफ्ट पार्टियों के लंबे शासन के बाद बीजेपी 2018 में पहली बार त्रिपुरा विधानसभा चुनाव अकेले अपने दम पर जीती थी. इस बार वह लगातार दूसरी बार अपने दम पर सरकार बनाने में कामयाब हुई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति: सिसोदिया के बाद KCR की बेटी जाएंगी जेल? ईडी ने भेजा है समन
त्रिपुरा में इन मंत्रियों ने ली शपथ
माणिक साहा के अलावा रतन लाल नाथ, प्रांजित सिंह रॉय, सनातन चकमा, बिकास देबबर्मा, टिंकू रॉय, सुधांशु दास, शुक्ल चरण नोएतिया और सुषमा चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है. इन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा बाद में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और केजरीवाल ने दी होली की बधाई, अखिलेश को आई पिता मुलायम सिंह की याद
त्रिपुरा में लंबे समय तक राज करने वाले लेफ्ट पार्टियों ने इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. इसके बावजूद, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन तीसरे नंबर पर रहा. पहली बार चुनाव में उतरी तिपरा मोथा 13 विधायकों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.