Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम में मंगलवार सुबह दो व्यक्ति मृत पाए गए. एक दिन पहले जिले में मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए थे. पुलिस ने बताया कि बीते सोमवार हुई मुठभेड़ के बाद से तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हैं. आईजीपी (ऑपरेशन) आई के मुइवा ने बताया कि सुरक्षा बल लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान चला रहे हैं.
जकुराधोर करोंग इलाके में मलबे से दो लोगों जिनके नाम लैशराम बालेन और माईबाम केशो हैं, के शव बरामद किए गए. ये शव उस जगह मिले जहां उग्रवादियों ने सोमवार को कुछ दुकानों में आग लगा दी थी. जिरीबाम जिला प्रशासन ने इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है. सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध उग्रवादियों के मारे जाने के विरोध में पहाड़ी क्षेत्र के कुकी-जो बहुल इलाकों में मंगलवार सुबह पांच बजे से ही बंद रखा गया है.
अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे उग्रवादी
पुलिस ने बताया कि कल मारे गए संदिग्ध उग्रवादियों ने छद्म वर्दी पहन रखी थी और वे अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे. पुलिस ने बताया कि उन्होंने जिरीबाम जिले में एक पुलिस स्टेशन और उसके निकटवर्ती सीआरपीएफ कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी की. मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए.
उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह जिरीबाम में स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही और पुलिसकर्मी संवेदनशील स्थानों पर गश्त करते रहे. मणिपुर में गोलीबारी के बाद, इम्फाल घाटी में कई स्थानों से ताजा हिंसा की खबरें आईं, जहां दोनों पक्षों के सशस्त्र समूहों ने गोलीबारी की. उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं और असम राइफल्स और सीआरपीएफ की अतिरिक्त टीमों को अशांत क्षेत्रों में तैनात किया गया है. मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच सशस्त्र जातीय संघर्ष चल रहा है. हिंसा के कारण कई लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं.
यह भी पढ़ें - Manipur Tension: 11 कुकी उग्रवादियों के मारे जाने के बाद मणिपुर में तनाव, जिरीबाम में कर्फ्यू
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.