मणिपुर (Manipur) में शनिवार को हड़कंप मच गया, जब सीएम आवास से कुछ मीटर की दूरी पर आग लग गई. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बंगले से यह घर काफी करीब है. अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मणिपुर में पिछले एक साल से हिंसा (Manipur Violence) जारी है. ऐसे वक्त में आगजनी की इस घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. यह घर गोवा के पूर्व मुख्य सचिव दिवंगत थांगखोपाओ किपगेन का था.
सचिवालय परिसर में मचा हड़कंप
सचिवालय परिसर में आग लगने की इस घटना से हड़कंप मच गया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री के बंगले से इस घर की दूरी महज कुछ मीटर की है. पुलिस के मुताबिक, 'घर पूरी तरह से खाली था. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया गया है.' सुरक्षा के लिहाज से यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव नतीजों से INDIA अलायंस खुश, MVA साथ में लड़ेगी विधानसभा चुनाव
पिछले 1 साल से खाली पड़ा था घर
मणिपुर पुलिस ने बताया कि घर की छत लकड़ी और गैल्वनाइज्ड से बनी थी जिसकी वजह से आग की लपटें तेजी से फैल गईं. मुख्यमंत्री आवास के पास होने की वजह से इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद रहती है. पिछले एक साल से प्रदेश में चल रही हिंसा की वजह से घर के लोगों ने पहले ही घर खाली कर दिया था.
यह भी पढ़ें: बस स्टॉप पर पड़ी मिली Painting करोड़ों में बिकने को है तैयार, दाम सुनकर उड़ जायेंगे होश
मणिपुर में पिछले एक साल से हिंसा का दौर जारी है. कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हुई हिंसा में अब तक जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश में स्थिति फिलहाल काबू में है, लेकिन हिंसा की छिटपुट घटनाएं रोज रिपोर्ट हो रही हैं. पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.