मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, कई जिलों में लगा कर्फ्यू

रईश खान | Updated:Jan 01, 2024, 10:43 PM IST

Representative Image

Manipur Violence News: मणिपुर के थौबल जिले में बंदूकधारी हमलावरों ने स्थानीय लोगों पर गोलीबारी की है. घटना के बाद कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

डीएनए हिंदी: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में हिंसा थम नहीं रही है. थौबल जिले में सोमवार शाम तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके बाद थौबल और इंफाल पश्चिम जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया है. कई जगह आगजनी और पत्थरबाजी की खबरें भी आ रही हैं. घटना के बाद सीएम एन बीरेन सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार शाम कुछ अज्ञात बंदूकधारी हमलावर थौबल जिले के लिलोंग इलाके में पहुंचे और स्थानीय लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मणिपुर के इन जिलों में लगा कर्फ्यू
हमले के बाद गुस्साए भीड़ ने वाहनों में आग लगा दी. कई बाइक, कार और बड़े वाहनों को फूंक दिया गया है. मामले को ज्यादा बढ़ने से पहले ही सेना और पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि थौबल, इंफाल पूर्व-पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपर जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Japan Earthquake: भूकंप के 21 झटकों से दहला जापान, 34 हजार घरों की बिजली गुल, अब भारी सुनामी का खतरा

CM ने की शांति बनाए रखने की अपील
घटना के बाद सीएम एन बीरेन सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने कहा, 'कानून को अपने हाथों न लें. मैं निर्दोषों की हत्या से बेहद दुखी हूं. हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी हैं. मैं लिलोंग के लोगों से अपील करता हूं कि जो भी लोग इसके दोषी हैं उन्हें पकड़ने में सरकार की मदद करें.' मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कानून के तहत न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेगी. आप लोग कानून को अपने हाथ में न लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

manipur voilance manipur voilance news N Biren Singh