Manipur Violence: मणिपुर में स्थिति बिगड़ी, RAF को बुलाया गया, 15 सितंबर तक के लिए इंटरनेट बंद

स्मिता मुग्धा | Updated:Sep 10, 2024, 04:52 PM IST

मणिपुर में हिंसा केबाद 15 सितंबर तक के लिए इंटरनेट बैन

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति बनी हुई है. स्थिति नियंत्रित रखने के लिए आरएएफ (RAF) को बुलाया गया है. इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. 

मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने (Manipur Violence) की वजह से एक बार फिर प्रदेश में तनाव चरम पर पहुंच गया है. पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आरएएफ (RAF) की टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं. अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट पर लगाम लगाने के लिए 15 सितंबर तक इंटरनेट बैन कर दिया गया है. प्रदेश के ज्यादातर स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की गश्ती चल रही है और अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है. 

प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर किया पथराव 
मणिपुर में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों पर जमकर पथराव किया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दंगा नियंत्रण वाहनों के साथ आरएएफ को बुलाया गया है. दूसरी ओर भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें ब्लॉक कर दी हैं. पुलिस पर पथराव की कई घटनाएं हुई हैं जिसके बाद पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे हैं. पिछले एक साल से मणिपुर में तनाव के हालात बने हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: चीनी घुसपैठ को लेकर रिजिजू का बड़ा बयान, कहा- 'चीन हमारी जमीन नहीं छीन सकता...'


राज्य में लागू किया गया सार्वजनिक आपातकाल 
मणिपुर में पिछले साल जुलाई-अगस्त के महीने में हिंसा के हालात देखने को मिले थे. करीब साल भर बाद एक बार फिर पूरा प्रदेश हिंसा की आग में धधक रहा है. सितंबर के पहले हफ्ते से मणिपुर में हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिली हैं. प्रदर्शनकारियों ने ड्रोन से हवाई बमबारी की है. इसके अलावा, आरपीजी लॉन्च करने और अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल ने पुलिस और सेना को भी हैरान कर दिया है. जातीय हिंसा के भड़कने के बाद कोऑर्डिनेटिंग कमेटी की ओर से सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. 


यह भी पढ़ें: Kanpur के बाद अब Ajmer में भी बड़ी साजिश, रेलवे ट्रैक पर सीमेंट स्लैब रख मालगाड़ी पलटाने की कोशिश 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Manipur violence manipur raf Internet BAN DNA Snips