Manipur Violence: मणिपुर पर राजनीतिक संग्राम शुरू, मिजोरम के सीएम की रैली पर बरसे एन बीरेन सिंह 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 27, 2023, 10:54 AM IST

N Biren Singh

CM N Biren Singh On Mizoram CM: मणिपुर हिंसा का असर अब दो राज्यों की राजनीति पर भी पड़ने वाला है. सीएम एन बीरेन सिंह ने मिजोरम के सीएम के कुकी समुदाय के समर्थन में रैली में शामिल होने पर करारा पलटवार किया है. 

डीएनए हिंदी: मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) अब ढाई महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अब तक शांति बहाल नहीं हो सकी है. दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा का असर अब पड़ोसी राज्यों की राजनीति पर भी पड़ने लगी है. कुकी महिलाओं के साथ यौन हिंसा और निर्वस्त्र कराकर परेड कराने का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. कुकी जनसमुदाय के समर्थन में हुई रैली में मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने हिस्सा लिया था. इस पर नाराजगी जताते हुए मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा है कि एक राज्य के आंतरिक मामलों में उन्हें दखल नहीं देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ताकतें ऐसी हैं जो राज्य की एकता और अखंडता को भंग करना चाहते हैं. 

कुकी समुदाय की रैली में मिजोरम सीएम के हिस्सा लेने पर भड़के एन बीरेन सिंह 
एन बीरेन सिंह ने करगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में कहा कि राज्य में ड्रग्स स्मगलर्स और अवैध हथियार का कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई हुई है. इसके बाद कुछ लोगों ने राज्य की अखंडता और एकता को खंडित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मिजोरम के सीएम के सीएम के कुकी समुदाय के लिए आयोजित एकजुटता रैली में हिस्सा लेने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मिजोरम के मुख्यमंत्री को किसी दूसरे राज्य के आंतरिक मामलों में हिस्सा नहीं लेना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: मणिपुर में हिंसा जारी, मोरे में 30 से ज्यादा घरों और दुकानों में लगा दी आग 

उन्होंने कहा कि मणिपुर सरकार कुकी समुदाय के खिलाफ नहीं है. मणिपुर के सीएम ने कहा कि प्रदेश के हालात जल्द पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएंगे और राज्य सरकार और केंद्र सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की एकता को भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सरकार और उन लोगों के बीच की है, जो राज्य की अखंडता और शांति को भंग करना चाहते हैं.   

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का राजस्थान दौरा, गहलोत बोले PMO ने कैंसल किया मेरा भाषण

मिजोरम तक पहुंची मणिपुर हिंसा की आंच 
मणिपुर में जारी हिंसा का असर आसपास के राज्यों पर भी पड़ने लगा है. मिजोरम के सीएम ने कुकी समुदाय की समर्थन रैली में हिस्सा लिया था जिसमें एन बीरेन सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई थी. मिजोरम में रह रहे मैतेयी समुदाय के लोगों की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो गया है जिसके बाद मणिपुर सरकार उन्हें एयरलिफ्ट करने पर भी विचार कर रही है. मिजोरम में रह रहे मणिपुरी छात्रों को अपनी सुरक्षा के लिए राज्य छोड़ने का निर्देश भी जारी किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.