Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने तेजस्वी यादव पर फिर किया हमला, 'चारा चोर का बेटा नहीं हूं, डरने वालों में से नहीं' 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 22, 2023, 11:56 PM IST

Manish Kashyap

Manish Kashyap On Tejashwi Yadav: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप अपने विवादित वीडियो के बाद कानूनी मुकदमे झेल रहे हैं लेकिन इससे उनके तेवर ढीले होते नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर बिहार के सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. 

डीएनए हिंदी: यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य की सरकार पर निशाना साधने के साथ तेजस्वी पर सीधा जुबानी प्रहार किया है. कश्यप ने कहा कि बिहार से हजारों मजदूर दूसरे राज्य में काम के लिए जाते हैं और मार खा रहे हैं. इसके बाद भी सरकार सब ठीक है कह रही है. कश्यप ने दो टूक अंदाज में ललकारते हुए कहा कि मैं एक फौजी का बेटा हूं और सच बोलने से नहीं डरता हूं. चर्चित यूट्यूबर ने कहा, 'हम किसी से डरने वलों में से नहीं हैं क्योंकि एक फौजी के बेटे हैं. हम कोई चारा चोर के बेटे नहीं हैं और सच बोलने से कोई नहीं रोक सकता है.' इस बयान के बाद सियासी पारा चढ़ना भी तय माना जा रहा है.   

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप राजधानी पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. तमिलनाडु में भी उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है और उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( NSA ) के तहत भी मामला दर्ज किया है. मनीष पर बिहार और तमिलनाडु में कई केस दर्ज हैं और पिछले 6 महीने से वह अलग-अलग जेल और अदालतों के चक्कर काट रहे हैं. इसके बावजूद शुक्रवार को वह अपने पुराने आक्रामक अंदाज में नजर आए और स्पष्ट कह दिया कि वह सच बोलने से पीछे नहीं हटेंगे चाहे इसकी जो भी कीमत चुकानी पड़े.

यह भी पढ़ें: चंद्रयान-3 पर इसरो ने दिया अपडेट, जानें विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर क्या कर रहे  

तेजस्वी यादव पर बोला हमला, पत्रकारों से की बात 
पिछले 6 महीने से मनीष कश्यप सार्वजनिक जीवन से दूर हैं और जेल, अदालतों के चक्कर काट रहे हैं. हालांकि, शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से जरूर बात की. उन्होंने कहा कि मैं किसी चारा चोर का बेटा नहीं हूं. मेरे पिता एक फौजी हैं और मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मेरे दादाजी चीन के खिलाफ युद्ध लड़े थे और मेरे पिताजी ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध किया है. मैं 6 महीने से चुप था लेकिन अब और चुप नहीं रहने वाला हूं. चारा चोर कहकर उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा है. 

यह भी पढ़ें: सिंगर Shubh के बवाल में कूदा ये रैपर, पहले किया सपोर्ट अब मांगनी पड़ गई माफी 

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भी भड़के कश्यप 
मनीष कश्यप ने यह भी कहा कि उन्हें जान-बूझ़कर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए बयान का हवाला देते हुए कहा कि आप लोग ही बताइए कि स्टालिन के बेटे ने क्या बोला है. आग लगाने का काम किया है या नहीं लेकिन उस पर कोई केस दर्ज हुआ? उस पर एनएसए लगा है? उन्होंने कहा कि हम देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि मुझ पर जो केस किया किया गया है उसकी सीबीआई से जांच कराई जाए. मैं अपने लिए न्याय की मांग कर रहा हूं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.