डीएनए हिंदी: Delhi News- आम आदमी पार्टी को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद बड़ा झटका लगा है. इसके बाद पार्टी के भ्रष्टाचार से लड़ाई के नारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस झटके से उबरने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत पहले तो पार्टी में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले सिसोदिया और जेल में बंद एक अन्य दिग्गज नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के इस्तीफे दिलाए गए. बुधवार को अगले कदम के तहत सिसोदिया की गिरफ्तारी को 'मौके' में तब्दील करने के लिए जनता के बीच जाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी विधायकों को अपने-अपने इलाकों में 'डोर-टू-डोर' कैंपेन चलाने का निर्देश दिया गया है.
आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं कि बुधवार को इस मामले में केजरीवाल ने क्या-क्या कदम उठाए हैं.
पढ़ें- सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मिलेगा मंत्री पद, अरविंद केजरीवाल ने LG को भेजा नाम, क्यों AAP ने इन्हीं पर जताया भरोसा?
1. विधायक दल के साथ की बैठक, फिर पार्षदों से मिले केजरीवाल
Aam Aadmi Party संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दोपहर बाद अपने आवास पर पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी विधायकों को 5 मार्च से डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर जनता को सिसोदिया-जैन के इस्तीफे की असली 'स्टोरी' बताने के लिए कहा. साथ ही जनता को अपने विरोध में शामिल करने का टारगेट दिया. विधायकों को जनता तक यह बात पहुंचाने के लिए कहा गया कि सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी के पीछे केंद्र की भाजपा सरकार का मकसद दिल्ली के हेल्थ व एजुकेशन मॉडलों की सफलता को 'डिस्टर्ब' करना है. इसके साथ ही केजरीवाल ने विधायकों से भी इस मामले में सुझाव देने के लिए कहा है. इस बैठक के बाद केजरीवाल ने हाल ही में चुने गए AAP के MCD पार्षदों के साथ भी बैठक की और उन्हें भी यही टारगेट दिया गया है.
पढ़ें- 'कट, कमीशन और करप्शन, शराब घोटाले में शिक्षा मंत्री', सिसोदिया के इस्तीफे के बाद बीजेपी का तंज
2. सिसोदिया और जैन के विभाग दूसरों को बांटे ताकि सरकार चलती रहे
मनीष सिसोदिया के पास मंत्री के तौर पर दिल्ली के 18 विभागों की जिम्मेदारी थी, जबकि जैन भी आधा दर्जन विभाग संभाल रहे थे. ऐसे में इन दोनों नेताओं के इस्तीफे से सरकार के कामकाज को झटका लगने की संभावना थी. केजरीवाल ने कैलाश गहलोत को वित्त, प्लानिंग, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, गृह, अरबन डेवलपमेंट, सिंचाई, फ़ूड कंट्रोल और जल विभाग जैसे आठ महत्वपूर्ण पोर्टफ़ोलियो सौंपे हैं, जबकि सिसोदिया के एजुकेशन मॉडल को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी राजकुमार आनंद को मिली है. आनंद को लैंड एंड बिल्डिंग, विजिलेंस, सर्विसेज, टूरिज़्म, आर्ट एंड कल्चर, श्रम, पर्यावरण और हेल्थ मंत्रालय भी सौंपे गए हैं. इन बदलावों को उपराज्यपाल VK Saxena ने भी मंजूरी दे दी है.
पढ़ें- क्या सिसोदिया की गिरफ्तारी में है केजरीवाल की साजिश? जानें अलका लांबा ने क्यूं लगाया आरोप
3. सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाने की सिफारिश
आप की तरफ से मंगलवार शाम को सिसोदिया व जैन के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 2 नए मंत्री शामिल करने की घोषणा की गई थी. बुधवार को इन दोनों मंत्रियों के नाम घोषित कर दिए गए. केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा है.
पढ़ें- 'पिता की सीख और शायराना अंदाज', मनीष सिसोदिया ने कुछ इस तरह लिखा 3 पन्नों का इस्तीफा
4. भाजपा ने केजरीवाल से भी मांगा इस्तीफा
दिल्ली में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले लिया है. बुधवार को भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पूरे घोटाले का 'किंगपिन' केजरीवाल को बताया और कहा कि उनके प्यादों ने इस्तीफा दे दिया है, वे कब इस्तीफा देने वाले हैं. भाटिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया सीबीआई कस्टडी में है और कल उन्होंने इस्तीफा दे दिया, लेकिन इस्तीफे का पत्र बिना तारीख वाला है. शराब घोटाले के किंगपिन केजरीवाल हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन केजरीवाल और कैलाश गहलोत अपना इस्तीफा कब देंगे? केजरीवाल कैबिनेट के मुखिया हैं और वह घोटाले की जांच को प्रभावित करने की हैसियत रखते हैं.
5. तीन दिन में हुआ है अब तक ये सब
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) से जुड़े शराब घोटाले में रविवार को सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को कोर्ट ने 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर सौंपा है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद शाम को सिसोदिया और एक अन्य मामले में पिछले साल से जेल में बंद दिल्ली सरकार के एक अन्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पद से इस्तीफा दे दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.