हरियाणा के सीएम Manohar Lal Khattar ने दिया इस्तीफा, दोबारा ले सकते हैं शपथ

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Mar 12, 2024, 12:17 PM IST

मनोहर लाल खट्टर

Manohar Lal Khattar Resigns: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चर्चाएं हैं कि चुनाव से पहले बीजेपी किसी दूसरे नेता को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है.

हरियाणा के विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चर्चाएं हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनकी जगह पर हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी या फिर किसी दूसरे नेता को मुख्यमंत्री बना सकती है. इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर ही दोबारा सीएम बन सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आज ही दोपहर 1 बजे नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाएगी.

चर्चाएं हैं कि हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन भी टूट सकता है. इस बारे में बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला ने कहा, "अभी तक तो गठबंधन तोड़ने की चर्चा नहीं हुई है. आज एक मीटिंग होगी जिसमें पर्यवेक्षक भी आएंगे और सभी विधायक अपनी राय रखेंगे." उन्होंने यह भी कहा कि निर्दलीय विधायकों को भी नई कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.


यह भी पढ़ें- CAA Rules: इन राज्यों में नहीं लागू होगा CAA, समझें क्या है पूरा मामला


कौन हैं मनोहर लाल खट्टर?
लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में रहे मनोहर लाल खट्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथी रहे हैं. साल 2014 में जब उन्हें पहली बार मुख्यमंत्री बनाया गया, उससे पहली उनकी कोई बड़ी पहचान नहीं थी. बीजेपी में 20 साल रहने के बाद उन्होंने 2014 में ही पहली बार चुनाव लड़ा था और चुनाव जीतने के बाद वह पहली बार में ही मुख्यमंत्री बन गए. 2019 में जब बीजेपी ने जेजेपी के गठबंधन से सरकार बनाई तब भी उन्हें ही तरजीह दी.

साल 1954 में रोहतक के बनियानी गांव में जन्मे मनोहर लाल खट्टर का परिवार आजादी के बाद पाकिस्तान से आकर यहां बसा था. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान मनोहर लाल खट्टर एक दुकान चलाते थे. साल 1977 में वह RSS के प्रचारक बन गए और 1994 में बीजेपी में शामिल हुए. साल 2000 में वह हरियाणा बीजेपी के महासचिव बने और 2014 में चुनाव कमेटी के चेयरमैन भी रहे.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Live: BJP की दूसरी लिस्ट से पहले हरियाणा में हो गया खेल


विधायकों की संख्या
बीजेपी-41
कांग्रेस-30
जेजेपी-10
निर्दलीय-7
हरियाणा लोकहित पार्टी-1
INLD-1

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.