Bomb Threat: स्कूल और फ्लाइट्स नहीं इस बार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना का नाम आया सामने

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 25, 2024, 11:05 AM IST

Bomb Threat

Bomb Threat: स्कूलों-कॉलेजों के बाद अब होटलों के भी फ्लाइट से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस ने इन धमकी भरे मेल के बाद तुरंत होटलों की तलाशी ली है.

Bomb Threat: पिछले कई दिनों से फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही थी, लेकिन इस बार  होटलों को बम की धमकी मिली है. दरअसल तिरूपति के एक दो नहीं बल्कि कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले हैं. इस मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने जाफर सादिक को गिरफ्तार किया है. 

ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना का नाम आया सामने
इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र है, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी हुई है. इन धमकियों को प्रमुखता देते हुए पुलिस ने खोजी कुत्तों के साथ होटलों में गहन तलाशी ली. पुलिस को तलाशी के दौरान ऐसी संदिग्ध कोई भी वस्तु नहीं मिली है. पुलिस का मानना है कि ये धमकी अफवाह थी. 

अब आरोपी होगा बेनकाब
अब पुलिस का पूरा ध्यान इन धमकियों के पीछे छुपे चेहरे को बेनकाब करने की ओर है. पुलिस धमकियों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. गौर करने वाली बात ये है कि तिरुपति में भगवान बाला जी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं. इसलिए यहां पर होटलों का व्यापार खूब चलता है. 


ये भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना, जो होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जानें कब लेंगे शपथ


इन होटलों को मिली थी धमकी
तिरुपति के लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी के पास तीन निजी होटलों को ईमेल के जरिए धमकियां मिली थीं. इन धमकियों के बाद पुलिस फुल एक्टिव मूड में है. ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई फ्लाइट्स और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.