डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जिला चिकित्साधिकारी (CMO) ऑफिस में शुक्रवार को अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से नर्सिंग की 10 छात्राएं बेहोश हो गईं. जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. छात्राओं के अलावा आंखों में जलन के साथ कर्मचारियों का दम भी घुटने लगे. कुछ छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं. घटना के बाद आईओसी की टीम पहुंची साथ ही दमकल भी पहुंची है. फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को सीएमओ ऑफिस से अजीब सी दुर्गंध आने लगी. जिसकी सूचना सीएमओ डाक्टर एके वर्मा और अन्य अधिकारियों को मिली. जिसके सीएमओ कार्यालय ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया. मौके पर पहुंची टीम ने वहां पर पानी डाला लेकिन दुर्गंध बंद नहीं हुई. सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो वह इससे प्रभावित होने लगे. बताया जा रहा है कि करीब 10 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: कौन हैं 'पानी वाले बाबा', जिनकी भाजपा में एंट्री को माना जा रहा अशोक गहलोत पर भारी
अधिकारी ने घटना पर दिया ऐसा जवाब
इस घटना पर सीएम ऑफिस के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्लोरीन रिसाव की समस्या गुरुवार से शुरू हुई थी लेकिन तब स्थिति को काबू कर लिया गया था. उसे समय रिसाव रोकने के लिए कोई स्थाई उपाय नहीं किए गए थे और आज फिर से गैस का रिसाव हो गया. ऐसे में ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वहां काम नहीं कर पा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro Station पर मिली डिजिटल लॉकर की सुविधा, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ
सीएमओ दी ऐसी जानकारी
कई छात्रों के बेहोश होने पर मथुरा के सीएमओ डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने बताया कि हमें एक दुर्गंध महसूस हुई. इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. टीम ने कार्यालय की जांच की ओर स्थिति को काबू में किया. सुबह फिर से दुर्गंध आने लगी तो हमने दोबारा फायर ब्रिगेड टीम को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों की तबीयत खराब हुई है और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए