बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालुओं में हुई मारपीट, कैमरे में कैद वीडियो हुआ वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 24, 2022, 10:20 AM IST

फोटो क्लिक करने को लेकर मंदिर परिसर में दो श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों में शुरू हुई थी कहासुनी. इसी के बाद जमकर चले लात घूंसे.

डीएनए हिंदी: मथुरा वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में शुक्रवार शाम को भगवान के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों में जमकर लात घूंसे चले. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Video Viral) हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि दो श्रद्धालु मंदिर परिसर में फोटो ​क्लिक कर रहे थे. श्रद्धालुओं की भीड़ को काबू करने में जुटे एक सुरक्षकर्मी ने उन्हें ऐसा करने से रोका. दोनों पक्षों में कहासुनी और फिर मारपीट शुरू हो गई. अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.  

दरअसल, मारपीट की यह घटना देख श्रद्धालुओं की भावना आहत हो रही है. वहीं मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार पर सवाल उठने लगे हैं. मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में शुक्रवार को श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों में कहासुनी से लेकर मारपीट का यह पूरा वाक्या यहां लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया है. यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. 

फोटो क्लिक करने लेकर हुई कहासुनी

वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर परिसर में दो श्रद्धालु फोटो क्लिक कर रहे हैं. भीड़ को काबू कर रहा सुरक्षाकर्मी उन्हें यहां फोटो क्लिक करने से रोकता है. इसी के बाद भी वह फोटो क्लिक करने लगते और दोनों में कहासुनी होने लगती है. धीरे-धीरे यह कहासुनी मारपीट में बदल जाती है. पहले मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी हाथ छोड़ता है और फिर श्रद्धालु. दोनों ही तरफ से मारपीट शुरू हो जाती है. सुरक्षकर्मी मामले को सुलझाने की जगह दोनों श्रद्धालुओं को घेरकर पीटते दिख रहे हैं. इससे मंदिर के अंदर मौजूद दूसरे श्रद्धालुओं में भी अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते जंग का अखाड़ा बने मंदिर में कुछ लोगों ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया. 

 

शल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मंदिर परिसर के अंदर दो श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. कोई इसे श्रद्धालुओं गलती बता रहा है तो कोई सुरक्षाकर्मियों की दबंगई. हालांकि इन सभी के बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Banke Bihari Temple banke bihari temple fighting mathura vrindavan up news hindi