UP Crime: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक महिला के लिए दो बेटियों को जन्म देना अभिशाप बन गया है. महिला निधि, के पति रवि ने बताया कि उसकी शादी 2022 में हुई थी. वहीं हाल ही में उसने दूसरी बार बेटी को जन्म दिया. इस पर ससुराल वाले नाराज हो गए और उसे तलाक देने के लिए दबाव बनाने लगे. रवि के माता-पिता और भाई-बहन निधि को तलाक देने के लिए उसे मजबूर करने लगे. साथ ही कहा कि उसे दूसरी शादी कर लेनी चाहिए, जिससे उसे बेटा हो.
तीन अस्पताल के बाद चौथे में बची जान
वहीं इस विवाद के कारण निधि को उसके ससुराल वालों ने गंभीर रूप से पीटा और जबरन जहर पिलाने की कोशिश की. रवि और निधि को मरणासन्न हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उन्हें तीन अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया गया. अंतत, चौथे अस्पताल में निधि का इलाज सफल रहा और उसकी जान बचाई गई.
ये भी पढ़ें- UP Crime News: खाने में सब्जी कम देने पर पति का फूटा गुस्सा, सिर पर तवा मारकर की पत्नी की हत्या
घर से किया बेघर
हालांकि, जब रवि अपनी पत्नी के साथ घर लौटा, तो उसके परिवार ने उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया. साथ ही मारपीट करके बाहर निकाल दिया. मामले में निधि की मां उर्मिला देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. इस घटनाक्रम ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैलाया है. महिला अधिकारों के मुद्दों को फिर से एक बार चर्चा में लाया है. निधि और रवि अब अपनी डेढ़ महीने की बेटी के साथ दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, जबकि उनके लिए न्याय की उम्मीदें कम होती जा रही हैं. इस मामले में गंभीर कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.