Rain in Delhi: दिल्ली में बारिश ने कराया सर्दी का अहसास, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 07, 2022, 09:18 AM IST

दिल्ली में बारिश की संभावना

IMD Weather Alert: मौसम विभाग ने राजधानी नई दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वालों के दिन की शुरुआत आज बारिश से हुई. मौसम गुरुवार शाम से ही खुशनुमा बना हुआ है लेकिन सुबह-सुबह शुरू हुई हल्की बारिश ने दिल्ली वालों को सर्दी की अहसास करा दिया. दिल्ली एनसीआर में आज बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज दोपहर और शाम को भी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने राजधानी नई दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शुक्रवार के अलावा शनिवार को भी भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने और आंधी की भी संभावना जताई है.

पढ़ें- Weather: इन राज्यों में फिर होगी झमाझम बारिश, 4 दिन के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

नार्थ ईस्ट में भी बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अनुमान जताया है. बिहार, हिमाचल प्रदेश, मराठवाड़ा, रायलसीमा, कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बिजली गिरने की संभावना है.

पढ़ें- Monsoon Recipes Secrets: बारिश के मौसम में क्यों करता है चाय-पकौड़े खाने का मन?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi weather forecast rain forecast IMD