Mallikarjun Kharge: दलितों को ‘बलि का बकरा’ बना रही है कांग्रेस- मायावती

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 20, 2022, 01:11 PM IST

मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर बोला हमला

Congress: गांधी परिवार के विश्वासपात्र माने जाने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्ट्रबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे.

डीएनए हिंदी: मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को 137 साल पुरानी पार्टी पर दलितों को अपने बुरे समय में ही याद करने और उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाने का आरोप लगाया. खड़गे (80) कर्नाटक से एक दलित नेता हैं और वह पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चार दिन पहले हुए ऐतिहासिक चुनाव में 66 वर्षीय शशि थरूर को हराकर 24 साल में पहले गैर-गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और इनके समाज की हमेशा उपेक्षा/तिरस्कार किया. इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा व सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं."

पढ़ें- क्या मल्लिकार्जुन खत्म कर पाएंगे कांग्रेस का 'वनवास'? इन समस्याओं से पार पाना बड़ा चैलेंज

उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लंबे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को एवं वर्तमान की तरह अपने बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है. क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?"

पढ़ें- गांधी परिवार के वफादार है मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल और प्रियंक रखा बच्चों का नाम

(भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.