डीएनए हिंदी: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) खत्म चुका है. ऐसे में अब दिल्ली नगर निगम (MCD) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. समिट के दौरान करोड़ों रुपये खर्च कर दिल्ली को मूर्तियां, फव्वारे, फूलों के गमले. स्ट्रीटलाइट्स और अन्य महंगे उपकरणों से सजाया गया था. लेकिन अब एमसीडी को इन सामान के चोरी होने का डर सता रहा है. अधिकारियों का कहना है कि चोर सजावट के सामान को ले जा सकते हैं.
बता दें कि जी20 सम्मेलन को लेकर कई महीने की कड़ी मेहनत के बाद नई दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में जी20 के दौरान सौंदर्यकरण पर कुल 4110 करोड़ रुपये खर्च किया गया था. इन खर्चों को MEA, PWD, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम MCD और NDMC, DDA के बीच बांटा गया था. यह सुरक्षा, सड़कों, फुटपाथों, स्ट्रीट साइनेज और लाइटिंग आदि पर किया गया. इसके अलावा फ्लाइओवर व फुटओवर ब्रिज की सफाई-धुलाई कराने एवं जी-20 की ब्रांडिंग जैसे कार्य भी कराए गए.
ये भी पढ़ें- क्या है Nipah Virus, जिसने लोगों की बढ़ाई टेंशन, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट
PWD मंत्री ने की समीक्षा बैठक
जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में 1,400 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौंदर्यीकरण करने जा रही है. यह सौंदर्यीकरण जी20 के तर्ज पर किया जाएगा. PWD मंत्री आतिशी और शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में जी20 के दौरान साफ सफाई की गई और सजाया गया वैसे ही अब आगे कायम रखा जाएगा. इसके लिए आतिशी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
सजावट के सामान की निगरानी बढ़ी चुनौती
इस बीच PWD के एक अधिकारी ने कहा कि राजधानी में जी20 सम्मेलन खत्म होने के बाद सजावट के सामान की चोरी का खतरा बढ़ गया है. चोर लाइटिंग, फूले के गमले, स्ट्रीट साइनेज जैसे सामान पर हाथ साफ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए पुनर्निर्मित किए गए हिस्सों के आसपास चोरी के संबंध में पुलिस ने कई शिकायतें दर्ज की हैं.
ये भी पढ़ें- बारिश का कहर, यूपी में 24 घंटे में 19 लोगों की मौत, उत्तराखंड में भूस्खलन
उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान नियंत्रण कक्ष के जरिए कई हिस्सों में निगरानी रखी गई. विशेष कर भारत मंडपम के आसपास एरिया में ज्यादा जरुरत है. अब इन सड़कों की बारीकी से निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने कहा की सुरक्षा गार्ड को तैनात किया जाएगा. वर्तमान में प्रगति मैदान टनल के अंदर कलाकृतियों की देखरेख के लिए 11 गार्ड तैनात हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.