MCD Elections: अब तक 23 सीटों पर हार-जीत का मार्जिन 500 से कम, इस उम्मीदवार का अंतर रहा सबसे ज्यादा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 07, 2022, 01:32 PM IST

AAP कार्यालय पर जुटी अरविंद केजरीवाल समर्थकों की भीड़

MCD Election Results: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी बहुमत के बेहद करीब है. भाजपा भी 96 वार्डों में जीत चुकी है.

डीएनए हिंदी: एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दमदार प्रदर्शन किया है. आम आदमी पार्टी रुझानों में बहुमत पा चुकी है. वह अब तक 119 सीटें जीत चुकी है जबकि भाजपा को 96 सीटें मिली है. अब तक चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए एमसीडी चुनाव के आधिकारिक नतीजों में 23 सीटों पर जीत-हार का मार्जिन 500 से भी कम है. AAP और भाजपा के उम्मीदवारों ने 11-11 सीटों पर 500 से कम वोटों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस का 1 उम्मीदवार 500 से कम वोट से जीता है.

सबसे कम और सबसे ज्यादा अंतर
अबतक घोषित किए गए चुनाव परिणामों में, सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार AAP के प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल हैं. वह चांदनी महल से जीते हैं. उन्होंने 17 हज़ार से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. सबसे कम वोटों के अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार AAP के आशु ठाकुर हैं. उन्होंने चितरंजन पार्क इलाके से 44 वोटों से जीत दर्ज की है.

पढ़ें- केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ेगी धमक! MCD में AAP की जीत के 5 बड़े मायने

पढ़ें- MCD Elections Result: जेल में सत्येंद्र जैन, उनकी विधानसभा में हुआ बड़ा उलटफेर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.