डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर चुनाव पर किस पार्टी का कब्जा होगा यह कुछ देर में स्पष्ट हो जाएगा. अभी तक के रुझानों के अनुसार, आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने 100 का आकंड़ा पार कर लिया है. एमसीडी चुनाव के परिणाम से पहले जारी किए गए एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिलने का दावा किया गया था. दिल्ली नगर निगम चुनावों में अभी तक जारी हुए परिणामों से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी मुश्किल से दहाई का आकंड़ा पार करती नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं एमसीडी चुनाव की वो 5 बड़ी बातें जो तुरंत आपको जाननी चाहिएं.
- ज़ी मीडिया के अनुसार, सुबह 11.45 बजे आम आदमी पार्टी रुझानों में बहुमत पा चुकी है. AAP 135 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. रुझानों में कांग्रेस पार्टी के सिर्फ 8 उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं. एक सीट पर AIMIM प्रत्याशी भी आगे चल रहा है.
- चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अभी तक आम आदमी पार्टी 75 सीटों पर जीत चुकी है जबकि भाजपा को 55 सीटें मिली हैं. AAP को मिल रही सफलता से खुश आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने पार्टी दफ्तर पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
- सुल्तानपुर A वार्ड में AAP को जीत मिली है. यह जीत MCD के इतिहास में पूरी तरह से अलग है क्योंकि सुल्तानपुरी A वार्ड में AAP की सीट पर ट्रांसजेंडर समुदाय की बोबी को टिकट दिया गया था. उन्होंने जीत दर्ज की है. दिल्ली नगर निगम में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर चुनाव जीत चुका है.
- AAP को मिली बढ़त से उत्साहित सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि दिल्ली का अगला मेयर AAP का होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली शहर को कूड़ा घर बना दिया है. अब इसे साफ किया जाएगा. अब एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार होगी. दिल्ली को अब कूड़ा मुक्त किया जाएगा. लोगों ने दिल्ली को साफ और सुंदर बनाने का निश्चिय लिया है.
- तुगलकाबाद विधानसभा की तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत गई है . इसी एरिया में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूरी रहते हैं. रुझानों को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर बैठक चल रही है. इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा संगठन महामंत्री बी एल संतोष कर रहे हैं. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी पांडा, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सूद, बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, मीडिया प्रभारी हरीश खुराना सहित कई नेता बैठक में शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को भी बैठक में बुलाया गया है.
पढ़ें- दिल्ली MCD चुनाव 2022: आप ने कमल पर फेरा झाड़ू, कांग्रेस का दयनीय प्रदर्शन
पढ़ें- MCD Election 2022: कौन हैं इकलौती ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर? AAP की लहर में मिली जीत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.