MCD में कम की गई सीटों की संख्या, अब 272 नहीं अधिकतम 250 सीटों के लिए ही होंगे चुनाव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 11, 2022, 11:40 AM IST

एमसीडी के मेयर पद के लिए आज चुनाव होना है.

Delhi MCD Seat Number: केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम की सीटों की संख्या को घटाकर 272 से 250 कर दिया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के तीनों हिस्सों को एक किए जाने के बाद अब सीटों की संख्या में भी बदलाव कर दिया गया है. केंद्र सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब एमसीडी में 272 के बजाय अधिकतम 250 वार्ड ही होंगे. इनमें से कुल 42 सीटें अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगी. एमसीडी के अगले चुनाव (MCD Elections) इसी के हिसाब से होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, सीटों की यह संख्या साल 2011 की जनगणना के मुताबिक तय की गई है. दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने के बाद जुलाई में तीन सदस्यीय आयोग बनाया गया था.

इसी साल मई महीने में केंद्र सरकार ने तीनों एनडीएमसी, दक्षिण दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को मिलाकर एक ही नगर निगम बनाने का फैसला लिया था. दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने 18 मई को, एनडीएमसी ने 19 मई को और ईस्ट एमसीडी ने 22 मई को अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था. यही वजह थी कि 19 मई को केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया था कि अब तीनों नगर निगमों का विलय कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- 101 साल की उम्र में BB Lal का निधन, आर्कियोलॉजिस्ट जिसने राम मंदिर के लिए जुटाया था सबूत

AAP और बीजेपी में जारी है टकराव
नगर निगम के चुनाव टालने और परिसीमन का मुद्दा सामने आने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. AAP का कहना है कि बीजेपी को एमसीडी चुनाव में हार का डर है इसीलिए वह इन चुनावों को टाल रही है. वहीं, बीजेपी का तर्क है कि ऐसा करके एमसीडी का प्रबंधन दुरुस्त होगा और घाटे में चल रही एमसीडी के फंड का इंतजाम भी बेहतर हो सकेगा.

यह भी पढ़ें- 9/11 Attack: वो काला दिन जब सहम गई थी पूरी दुनिया, जानें कैसे दहल उठा था अमेरिका

रिपोर्ट के मुताबिक, नए सिरे से किए जा रहे परिसीमन का काम खत्म होते ही दिल्ली में नगर निगम के चुनाव करवाए जाएंगे. लगातार तीन बार से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी का दावा है कि एमसीडी के इस चुनाव में वह जोरदार जीत हासिल करेगी और तीन बार से एमसीडी पर काबिज बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Unified MCD mcd central government MCD Elections