उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP By Election 2024) के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच जगह-जगह से हंगामा की खबरें आ रही हैं. मीरापुर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी कुछ महिलाओं को रिवॉल्वर दिखाते नजर आ रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए SHO को तुरंत सस्पेंड करने की मांग की है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोक्ट करते हुए लिखा, 'मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं.'
7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
इससे पहले चुनाव आयोग ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया. इसमें 2 कानपुर, 2 मुजफ्फरनगर और 3 मुरादाबाद के पुलिसकर्मी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदाताओं की ID चेक की जाए. यह काम पोलिंग बूथ के अंदर मतदान कर्मी करेंगे.
चुनाव अधिकारी ने कहा कि बाहर जो पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगे हैं, उनके द्वारा किसी प्रकार की चेकिंग और किसी को रोका नहीं जाएगा. अगर ऐसी कोई शिकायत आती है और जांच में सही पाया जाएगा तो चुनाव आयोग इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.