मेरठ में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 कांवड़ियों की मौत, 16 घायल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 16, 2023, 06:15 AM IST

Kanwariyas Death

Kanwar Yatra 2023: हादसा मेरठ के भावनपुर थाना इलाके में हुआ है. कांवड़ यात्री हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गए

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से 5 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 16 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में बिजली विभाग के अधिकारियों के बड़ी लापरवाही बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है. घटना भावनपुर थाना इलाके की बताई जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि मेरठ के भवनपुर के राली चौहान गांव में तीर्थयात्रियों की भीड़ पर एक हाई-टेंशन बिजली लाइन गिर गई. जिससे पांच कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. लोग कांवड़ यात्रा की तैयारी कर रहे थे तभी हाई टेंशन तार भीड़ पर गिर गया, जिससे एक दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आ गए.

अधिकारियों ने बताया कि मेरठ के भवनपुर के राली चौहान गांव में तीर्थयात्रियों की भीड़ पर एक हाई-टेंशन बिजली लाइन गिर गई. जिससे पांच कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. लोग कांवड़ यात्रा की तैयारी कर रहे थे तभी हाई टेंशन तार भीड़ पर गिर गया, जिससे एक दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आ गए.

ये भी पढ़ें- Tomato Rate: बाढ़ की वजह से दिल्ली में सस्ता हुआ टमाटर, 50 फीसदी तक गिरे दाम,

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ उनकी लापरवाही के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की जिसके कारण यह दर्दनाक दुर्घटना हुई. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यह दुर्घटना कांवर यात्रा की तैयारी में लापरवाही का नतीजा थी. 

मुजफ्फरनगर में अलग-अलग घटनाओं में 4 की मौत
वहीं, मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार और शनिवार के दरम्यान अलग-अलग सड़क हादसों में चार कावड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. छपार पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र के सिसोना कट पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पानीपत निवासी एक कावड़ यात्री साहिल (24) की मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में सोनीपत जिले के रहने वाले एक अन्य कावड़िये की हादसे में मौत हो गयी, उसकी पहचान विशाल (30) के तौर पर की गई है.

मुजफ्फनगर में अब तक 150 से ज्यादा कावड़ियां भर्ती
उन्होंने बताया कि तीसरी दुर्घटना छपार पुलिस थाने के अंतर्गत टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को एक तेज कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे इस घटना में हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले संजय (23) और उसके चाचा अजमेर (45) घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस बीच दो दिनों में अलग-अलग घटनाओं में 30 कावड़ियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, चार जुलाई से कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में अलग-अलग हादसों में 150 कावड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.