UP: शादीशुदा प्रेमिका से झगड़ा हुआ तो सिरफिरे ने काटा गला, बच्चे को जिंदा दफनाकर हुआ छूमंतर 

| Updated: Oct 15, 2024, 02:34 PM IST

Crime News: यूपी के मेरठ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां आरोपी ने शादीशुदा प्रेमिका का चाइनीज मांझे से गला काट दिया और उसके ढाई साल के बच्चे को जिंदा ही गड्ढा खोदकर दफना दिया.  

Meerut Crime News: मेरठ के लोहियानगर थाना इलाके के नरहाडा गांव की रहने वाली नजराना का निकाह परतापुर थाना इलाके के रहने वाले निज से हुआ था. नजराना के दो बेटे थे. इसी दौरान उसका पड़ोस में रहने वाले सालिम नाम के युवक से प्रेम प्रसंग हो गया, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में कुछ वक्त पहले अनबन हो गई. इसी दौरान नजराना अपने मायके चली गई. वह घर से खरीद दारी के नाम पर अपने छोटे बेटे को लेकर बाहर निकली थी. तभी सालिम ने उसे मिलने के लिए बुला लिया. मुलाकात के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद सालिम का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. इसके बाद क्या था उसने चाइनीज मांझे से उसका गला काट दिया. नजराना को मरा समझकर वहीं पर छोड़ दिया और फिर उसके ढाई साल के बेटे को गड्ढा खोदकर जमीन में जिंदा दफना दिया. 

गला कटा था काफी गहरा 
परतापुर थाना इलाके के फ्लाई ओवर के पास लोगों ने जब खून से लथपथ महिला को तड़पते हुए देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. महिला का गला काफी गहरा कटा हुआ था, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. पूछताछ में महिला ने इशारों में अपने बारे में बताया और पुलिस को मायकेवालों का फोन नंबर दिया, जिसके बाद पिता अब्दुल हमीद मौके पर पहुंचे.


 ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन में पड़ने लगी है दरार, महाराष्ट्र और झारखंड में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान


सालिम के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब ढाई साल के मासूम के बारे में पुछा तो सालिम ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि सालिम ने बच्चे को जिंदा गड्ढे में दफन कर दिया है. पुलिस ने आरोपी सालिम को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, नजराना के पति की गैर मौजूदगी में सालिम घर पर ही रहता था. दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. पुलिस ने बच्चे को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं नजराना की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.