UP: दोस्तों में शराब की बोतल को लेकर हुआ विवाद, एक ने दूसरे का चेहरा कुचलकर उतारा मौत के घाट

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 20, 2024, 08:36 AM IST

Meerut Crime News: यूपी के मेरठ में दो दोस्तों में बीच शराब की बोतल को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के चेहरे को बुरी तरह से ईंट से कुचल दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

Crime News: मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में लोगों के हिला कर रख दिया है.  शराब की बोतल ने दोस्त से दोस्त का कत्ल करा दिया है. दोस्त अपने ही दोस्त पर दुश्मन की तरह टूट पड़ा और जब तक दोस्त की सांसे नहीं थम गई, तब तक उस पर ईंट से वार करता रहा. मेरठ में हापुड रोड पर लोहिया नगर थाना इलाके में जीडी कोल्ड स्टोर है. यहां पर नेपाल का रहने वाला किशन नेपाली मजदूरी का काम करता था. यहां उसकी दोस्ती मयंक सैनी से हुई. दोनों अच्छे दोस्त बन गए और शराब भी साथ में पीने लगे. 

ये है पूरा मामला 
आरोप है कि मयंक सैनी ने किशन नेपाली की शराब की बोतल चोरी कर ली थी. इस चोरी पर किशन नेपाली ने मयंक सैनी से नाराजगी जताई. इतने में दोनों के बीच कहासुनी हो गई और बात बिगड़ती चली गई. रात में दोनों के बीच शराब की बोतल को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट में बदल गई. तभी मयंक ने ईंट उठाया और चेहरा कुचलकर किशन नेपाली की हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब पी रखी थी, तभी कहासुनी होने लगी फिर मयंक सैनी ने ईंट से किशन नेपाली के सिर और चेहरे पर वार करने शुरू कर दिए. मयंक सैनी इतने गुस्से में था कि लहूलुहान होकर गिरने के बावजूद अपने दोस्त किशन नेपाली पर ईंट से वार करना नहीं छोड़ा. आखिरकार किशन नेपाली की मौक पर ही मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024 के लिए BJP ने जारी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बाबूलाल मरांडी धनवार से लड़ेंगे चुनाव


अन्य मजदूरों ने हत्या से उठाया पर्दा 
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. किशन नेपाली का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पास में ही खून से सनी ईंट भी पड़ी हुई थी. पुलिस ने पूछताछ की तो पूरी कहानी से पर्दा उठ गया. वहां काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि रात मयंक सैनी और किशन नेपाली में कहासुनी हुई थी और मयंक ने किशन की हत्या कर डाली. SP सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि हत्यारोपी मयंक सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. किशन नेपाली का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.