तांत्रिक बनने के लिए मां ने करवाई दो बच्चों की हत्या, जहरीले इंजेक्शन से ली जान, दिल दहला देगी ये मर्डर स्टोरी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 25, 2023, 02:24 PM IST

श्रद्धा वलकर हत्याकांड की तरह पॉलिथीन में मिली महिला की लाश. 

महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चों को मौत के घाट उतारा है. बच्चों की लाश हत्या के बाद गंगा नहर में फेंक दी गई थी.

डीएनए हिंदी: यूपी के मेरठ में एक ऐसे जुर्म का खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. प पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला और उसके प्रेमी को उसके 10 वर्षीय बेटे और 6 वर्षीय बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान निशा और उसके प्रेमी सऊद फैजी के रूप में हुई.  इल्जाम है एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चों को मार डाला. पुलिस ने इस केस में तांत्रिक एंगल भी ढूंढा है.

कलियुगी मां ने अपने 10 साल के बेटे और 6 साल की बेटी की हत्या करवा दी जिससे वह तांत्रिक शक्ति हासिल कर सके. महिला को यह लग रहा था कि इससे वह कल को देखने की ताकत हासिल कर लेगी. 

इसे भी पढ़ें- प्रेमी को दे दिया था जहर, फिर फोन करके बोली- अभी न मरे हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय

पुलिस को था मां पर ही हत्या का शक

पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मृतक मरोब और कोनेन मेरठ के खैरनगर गूलर गली रहने वाले थे. 22 मार्च को वह अचानक लापता हो गए. इसके बाद उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई. शक के आधार पर पुलिस ने उसकी 35 वर्षीय मां निशा और उसके प्रेमी सऊद से पूछताछ की, तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव को सपने में दिखी महाभारत, लोगों ने कर दिया ट्रोल

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से गई जान

निशा ने कहा कि उसका और पूर्व पार्षद सऊद का कुछ साल से अफेयर चल रहा था और दोनों ने शादी का फैसला किया था, लेकिन बेटा-बेटी बाधा बन रहे थे. पुलिस ने कहा कि सऊद ने उन्हें बताया कि निशा बेग ने पहले अपने बेटा और बेटी को मारने की योजना बनाई ताकि वे शादी कर सकें. इंजेक्शन लगाकर दोनों की जान ले ली गई.

पुलिस ने शुक्रवार शाम को लड़के का शव रोहटा रोड स्थित गंगनहर से बरामद किया, जबकि बेटी के शव की तलाश जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें- गरम तवे पर डोसे के बैटर की जगह बैठ गए बाबा, देखिए हैरान करने वाला वीडियो

क्या बोल रही है पुलिस?

पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302, और 201 के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि महिला और प्रेमी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है. (इनपुट- IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

mother daughter murder story up crime news Police Investigation