Jama Masjid Shahi Imam: कौन हैं Shaban Bhukhari, जो बनने जा रहे हैं मुगलों की Jama Masjid के 14वें शाही इमाम

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Feb 23, 2024, 04:45 PM IST

कौन हैं शाबान बुखारी, जो बनने जा रहे हैं मुगलों की जामा मस्जिद के 14वें शाही इमाम

Jama Masjid Shahi Imam: सैयद उसामा शाबान बुखारी दिल्ली की जामा मस्जिद के अगले शाही इमाम बनने वाले हैं. 25 फरवरी को ईशा की नमाज के बाद उनकी दस्तारबंदी होगी.

Jama Masjid Shahi Imam: दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी (Syed Ahmed Bukhari) ने अपने बेटे उसामा शाबान बुखारी (Shaban Bukhari) और नायब इमाम को अगला शाही इमाम नियुक्त करने का फैसला लिया है. शाबान बुखारी ऐतिहासिक जामा मस्जिद के 14वें शाही इमाम बनने जा रहे हैं. 25 फरवरी को उनकी दस्तारबंदी (पगड़ी परंपरा) में तमाम नामचीन हस्तियों को शिरकत करने के लिए न्योता भेजा गया है. अहमद बुखारी ने न्‍योते में लिखा है कि शाही इमाम की तरफ से अपने बेटे को उत्तराधिकारी बनाने की परंपरा रही है. सदियों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सैयद अहमद बुखारी शनिवार को अपने बेटे के सिर पर इमामत की पगड़ी बांधेंगे. 

कौन हैं सैयद उसामा शाबान बुखारी?

दिल्‍ली के उसामा शाबान, बुखारी खानदान की विरासत के वारिस हैं. शाबान ने एमिटी यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में मास्टर्स डिग्री हासिल की इसके बाद शाबान को 2014 में नायब इमाम की पदवी से नवाजा गया. वह इस्लामी धर्मशास्त्र में आलिम और फाजिल हैं. इस्लाम के बारे में उनकी ज्यादातर तालीम मदरसा जामिया अरबिया शम्सुल उलूम, दिल्ली से हुई है. शाबान के परदादा सैयद अब्दुल गफूर शाह बुखारी को बादशाह शाहजहां ने जामा मस्जिद का पहला इमाम नियुक्त किया था. परिवार के सदस्य ये दावा करते हैं कि बादशाह ने आदेश दिया था कि इमामत उसी परिवार में बनी रहना चाहिए.


ये भी पढ़ें-क्या होता है गजवा-ए-हिंद, क्या है इसका मकसद और दारुल उलूम के फतवे से क्यों हो रहा विवाद?


 

जामा मस्जिद के पूर्व इमाम

History of Jama Masjid and interpretation of Muslim devotions नामक कितान में इस बात का जिक्र है कि, जामा मस्जिद के पिछले सभी इमाम सैयद अब्दुल गफूर शाह बुखारी के वंशज रहे हैं. अब तक जामा मस्जिद के कुल 13 इमाम बने हैं जिनके नाम हैं:

1. अब्दुल गफूर शाह बुखारी
2. अब्दुल शकूर शाह बुखारी
3. अब्दुल रहीम शाह बुखारी
4. अब्दुल गफूर शाह बुखारी थानी
5. अब्दुल रहमान शाह बुखारी
6. अब्दुल करीम शाह बुखारी
7. मीर जीवन शाह बुखारी
8. मीर अहमद अली शाह बुखारी
9. मोहम्मद शाह बुखारी
10. अहमद बुखारी
11. हमीद बुखारी
12. अब्दुल्ला बुखारी
13. अहमद बुखारी प्रथम (14 अक्टूबर 2000 - अब तक)

दिल्ली की जामा मस्जिद का इतिहास

दिल्ली की जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी ऐतिहासिक मस्जिदों में से एक है. शाहजहां ने 1644 से 1656 के बीच शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्‍ली) में जामा मस्जिद बनवाया था. मस्जिद के सामने लाल किला और सुनहरी मस्जिद है. मस्जिद का उद्घाटन 23 जुलाई, 1656 को उज्बेकिस्तान के बुखारा से आए सैयद अब्दुल गफूर शाह बुखारी ने किया था. उन्हें शाहजहां ने मस्जिद का शाही इमाम नियुक्त किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.