यूपी में पूर्व मंत्री की पत्नी से बदमाश ने की लूटपाट, गर्दन पर चाकू रख लूट लिए गहने

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 18, 2023, 03:07 PM IST

Up Crime news Hindi 

UP Crime News Hindi: इस मामले में गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में शिकायत की गई है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लेंगे.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लूट की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिसने उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मंत्री और सांसद रहे शंकर लाल मांझी की पत्नी अंजना देवी के साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ के थाना गोमतीनगर स्थित वरदान खंड में शंकर लाल मांझी अपनी पत्नी अंजना देवी और परिवार के साथ रहते हैं. अंजना देवी प्रतिदिन की तरह घर के पास बने एक मंदिर में दर्शन करने गई थी. इस बीच मंदिर में आए एक बदमाश ने पहले भगवान के सामने हाथ जोड़े और फिर वह अंजना देवी की ओर बढ़ गया. उसने अचानक अंजना के गले पर चाकू रख दिया.

इसे भी पढ़ें- हिमाचल में कुदरत का कहर, दरकते पहाड़ और उफनती नदियां, 55 दिन में 217 लोगों की मौत, 10,000 करोड़ का नुकसान
 

गले पर चाकू रखते ही डर गई पूर्व मंत्री की पत्नी

बदमाश द्वारा गले पर चाकू रखने के बाद अंजना देवी डर गई. बदमाश ने जैसे ही उनके गहने मांगे तो अंजनी ने पहले मना किया तो बदमाश ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा. अंजना देवी ने सोने की अंगूठी, हीरे की अंगूठी, मंगलसूत्र और इयररिंग उतार कर बदमाश के हाथों में थमा दिए. जिसे लेकर बदमाश वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- ऋषिकेश के फेमस रामझूला का तार टूटा, पर्यटकों की आवाजाही पर रोक

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद अंजना देवी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अज्ञात बदमाश का पता लगाने में जुटी है. घटना पर पुलिस की ओर से कहा गया कि बदमाश की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस बदमाश को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी. जानकारी के लिए बता दें कि शंखलाल मांझी के घर के ठीक सामने एक पार्क है. जहां पर उनकी पत्नी रोजाना पूजा करने जाती हैं. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरह की कोई घटना हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.