कांग्रेस के लिए मुसीबत बनी ये महिला उम्मीदवार, जानिए क्या है वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 20, 2023, 10:49 PM IST

Mizoram Elections Hindi News

Mizoram Election News: लुंगलेई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस ने मरियम एल ह्रांगचल को मैदान में उतारा है. जिसको लेकर कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

डीएनए हिंदी: उत्तर- पूर्वी राज्य की 40 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर 2023 को वोट डाले जाएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए लुंगलेई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से मरियम एल ह्रांगचल को मैदान में उतारने का फैसला किया. इसके बाद से छात्र संगठन में मिजो जिरलाई पावल (MZP) के समर्थकों ने इसके खिलाफ आयुर में विरोध प्रदर्शन किया. MZP ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए स्वीकार नहीं किया जा सकता कि जिन्होंने दूसरे समुदाय के व्यक्ति से शादी की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते राज्य के एमजेडीपी ने घोषणा की थी कि वह उन महिलाओं की उम्मीदवारी का विरोध करेंगे, जिन्होंने दूसरे समुदाय में जाकर शादी की है. एमजेडपी अध्यक्ष एच. लालथियांघलीमा ने कहा कि हम अपने आंदोलन तेज करेंगे कि ऐसी मिजो महिलाएं निर्वाचित न हों. एमजेडपी ने कहा कि राज्य के कानून और न्यायिक विभाग द्वारा प्रकाशित मिजो प्रथागत कानून के अनुसार, यदि कोई मिजो महिला समुदाय से बाहर शादी करती है, तो उसे अपने पति की संस्कृति, परंपरा और पहचान को अपनाना चाहिए. एमजेडपी ने समुदाय से बाहर शादी करने वाली मिजो महिलाओं को वोट न देने की अपील की.

ये भी पढ़ें: महिला वैज्ञानिक ने पति और 5 ससुरालियों को जहर देकर मारा, इस Hate Story का कारण जानकर रह जाएंगे दंग

एमजेडपी ने राजनीतिक पार्टियों से की ऐसी अपील

एमजेडपी के महासचिव ने कहा कि हम पिछले दिसंबर से दो बार राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे गैर-आदिवासियों से शादी करने वाले लोगों को टिकट न दें. उन्होंने कहा कि हम एक छोटे से अल्पसंख्यक हैं इसलिए हमें मिजो समाज को संरक्षित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे पारंपरिक कानून के अनुसार, दूसरे समुदाय में शादी करने के बाद वह अपना आदिवासी दर्ज को देता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए