UP MLC Elections: एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसको मिला टिकट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 10, 2023, 09:39 AM IST

BJP

Uttar Pradesh MLC Chunav: यूपी में एमएलसी चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. वोटिंग 30 जनवरी को होगी.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में विधान परषिद चुनावों (UP MLC Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. स्नातक और टीचर कैटगरी की सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 30 जनवरी को वोट डाले जाने हैं. बीजेपी ने अपने कुल पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. उम्मीदवारों के नाम सामने आते ही इन चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इन चुनावों के नतीजे 2 फरवरी को आएंगे.

बीजेपी ने बरेली-मुराबाद ग्रेजुएट डिवीजन से जय पाल सिंह, कानपुर उन्नाव ग्रेजुएट डिवीजन से अरुण पाठक, गोरखपुर फैजाबाद ग्रेजुएट डिवीजन से देवेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया है. शिक्षक कैटगरी की सीटों के लिए झांसी प्रयागराज डिवीजिन से बाबूलाल तिवारी और कानपुर उन्नाव टीचर डिवीजन से वेणु रंजन को विधान परिषद चुनाव में उतारा गया है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेंगे आम लोग, सरकार खुद दे रही हथियार

पुराने चेहरों पर लगाया दांव
अरुण पाठक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ पेशे से शिक्षक भी हैं. वह कानपुर में केमेस्ट्री पढ़ाते रहे हैं. इससे पहले 2015 में भी वह कानपुर की स्नातक सीट से एमएलसी रह चुके हैं. वहीं, वेणु रंजन भदौरिया बीजेपी के साहित्य और प्रचार समाग्री विभाग से जुड़े रहे हैं. एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने अपने कई पुराने चेहरों पर ही दोबारा दांव लगाया है.

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के एग्जाम 16 फरवरी से होंगे शुरू, यह रहा डेट शीट का डायरेक्ट लिंक

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्यों की संख्या 100 है. छह साल के लिए चुने जाने वाले उच्च सदन के सदस्यों को अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है. इनके चुनाव में मतदान करने वाले लोग भी अलग-अलग होते हैं. इसमें से 38 सदस्यों को विधानसभा के सदस्य चुनते हैं, 36 सदस्यों को स्थानीय निकायों के सदस्य चुनते हैं. 8-8 सदस्यों का चुनाव शिक्षक और ग्रेजुएट करते हैं. बाकी के 10 सदस्यों को राज्यपाल अपने विवेक के आधार पर नामित करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.