कोटा में बच्चों की सुसाइड पर बोले कांग्रेस नेता, 'दिन-रात मोबाइल देखने से बढ़ रहा है डिप्रेशन'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 28, 2023, 01:12 PM IST

Govind Singh Dotasara

Kota Suicide Cases: कोटा में लगातार हो रही आत्महत्याओं के बीच राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि दिन-रात मोबाइल इस्तेमाल करने से बच्चे डिप्रेशन में जा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: राजस्थान में आईआईटी और मेडिकल की कोचिंग के लिए मशहूर शहर इन दिनों आत्महत्याओं की वजह से चर्चा में है. हाल ही में पांच घंटे में दो बच्चों के सुसाइड करने के बाद मामला और चर्चा में आ गया है. इस बीच राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि रात-दिन मोबाइल देखने की वजह से नौजवानों में डिप्रेशन बढ़ रहा है. बीते एक दिन में दो और आत्महत्या में कोटा में इस साल अपनी जान लेने वाले बच्चों की संख्या 22 तक पहुंच गई है. इस मामले पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी गंभीर चिंता जता चुके हैं. इस बीच कोटा में रह रहे बच्चों में डर और तनाव का माहौल है.

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मुद्दे पर कहा, 'रात दिन मोबाइल देखने से नौजवानों में डिप्रेशन बढ़ रहा है. पहले बच्चा परिवार में बैठता था, बात करता था, थोड़ा अध्यात्मिक भी था. आजकल लोग, बच्चे भी डिप्रेशन में आ रहे हैं. इसलिए मैं अपील करूंगा गंदी संगत छोड़ें, गंदी संगत के साथ बैठेंगे तो इस तरह की भावना पैदा होती है. पॉजिटिव सोच रखें, सुसाइड के पीछे कई सारे रीजन काम करते हैं. हम छात्रों को कहेंगे पढ़ाई करें, आप देश का भविष्य हो.'

यह भी पढ़ें- अब गुरुग्राम में लगे पोस्टर, 'दो दिन में झुग्गियां खाली करो वरना लगा देंगे आग'

कोटा छोड़ रहे हैं बच्चे
वहीं, भाई के खुदकुशी करने के बाद इस घटना से दुखी होकर अन्य भाई और बहन ने भी कोटा छोड़ दिया है. मृतक के भाई का कहना है कि अब यहां रहने का मन नहीं है. बता दें कि कोटा में कल दो छात्रों ने अलग-अलग इलाके में खुदकुशी कर ली थी. जिनके शव का आज पोस्टमार्टम करवाया गया है. बिहार के रहने वाले मृतक सार्थक ने भाई ने घटना से दुखी होकर कोटा छोड़ने का मन बनाया है. मृतक के भाई का कहना है कि वह अब अपनी बहन के साथ वापस अपने घर जा रहा है. वह मेडिकल की तैयारी करना नहीं छोड़ेगा लेकिन अब फिलहाल कोटा में रहने का मन नहीं है.

यह भी पढ़ें- स्वामी चक्रपाणि ने PM मोदी से की मांग, 'चांद को घोषित करें हिंदू राष्ट्र'

गौरतलब है कि कल बिहार के रहने वाले सार्थक ने अपने कमरे में फंसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सार्थक अपने अन्य भाई और बहन के साथ सुवालका रेजीडेंसी मल्टीस्टोरी में फ्लैट में रहता था. वहीं, दूसरे छात्र आविष्कार जो महाराष्ट्र का रहने वाला था, ने अपने होस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. कमरों में एंटी हेंगीग डिवाइस के सवाल पर SHO गंगा सहाय ने बताया कि हॉस्टल्स में तो डिवाइस लगाई जा चुकी हैं और जहां नहीं लगी है वहां हमारी टीम चेक कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Kota suicide cases Govind Singh Dotasara kota news rajasthan news