मोदी सरकार हर महीने पैदा करती है 16 लाख नौकरियां: अश्विनी वैष्णव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 23, 2022, 07:20 AM IST

Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान करने के कार्यक्रम की शुरुआत की.

डीएनए हिंदी: रोजगार को लेकर अक्सर विपक्षी दल मोदी सरकार पर निशाना साधते हैं. सरकार पर पर्याप्त रोजगार न पैदा कर पाने के आरोप लगते रहे हैं. अब नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रोजगार सृजन को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार हर महीने 16 लाख नौकरियां पैदा कर रही है. CRPF द्वारा अजमेर में आयोजित 'रोजगार मेला' कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, "भारत वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद अवसरों से भरपूर ऊर्जा के स्रोत के रूप में उभरा है. केंद्र सरकार द्वारा हर महीने औसतन लगभग 15-16 लाख नौकरियां पैदा की जा रही हैं."

रेल मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की योजनाओं से आज हर वर्ग की ज़िंदगी आसान हुई है. युवाओं से 'राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम' का मंत्र अपनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में उन्हीं लोगों ने विजय प्राप्त की जिन्होंने हमेशा अपने कर्तव्य में राष्ट्र को प्रथम रखा. युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 'वे एक चीज, केवल एक मंत्र याद रखेंगे तो कभी मन में कोई संशय नहीं होगा. वह मंत्र है राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम.'

पढ़ें- दिल्ली के पालम में 4 लोगों की हत्या, दो बहनों, पिता और दादी को युवक ने उतारा मौत के घाट

उन्होंने कहा कि जीवन के विभिन्न हिस्सों से इसके कई उदाहरण लिए जा सकते हैं, लेकिन वही लोग आगे गए, उन्हीं लोगों ने संतुष्टि और विजय प्राप्त की जिन्होंने हमेशा अपने कर्तव्य में राष्ट्र को प्रथम रखा. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत आज 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान करने के कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल शुरू किया जो सभी नवनियुक्त व्‍यक्तियों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है.

पढ़ें- Weather Report: दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंड, उत्तर भारत में गिरेगा तापमान

इनपुट- ANI / भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.