'Modi जी और BJP दिल्ली से माफी मांगे', Satyendar Jain की जमानत पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल-सिसोदिया, बेटी ने यूं जताई खुशी

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 18, 2024, 05:39 PM IST

Satyendra Jain Gets Bail: दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल समेत मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बेटी श्रेया ने भी खुशी जताई.

Satyendra Jain Gets Bail: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद पार्टी नेताओं ने खुशी जाहिर की. सत्येंद्र जैन की बेटी समेत अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने कोर्ट का आभार जताया और भाजपा पर निशाना साधा. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुकदमे में देरी और सत्येंद्र जैन के लंबे समय तक जेल में रहने का हवाला दिया गया. विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि मुकदमे में देरी और 18 महीने की लंबी कैद और इस तथ्य को देखते हुए कि मुकदमा शुरू होने में लंबा समय लगेगा, निष्कर्ष की बात तो दूर, आरोपी को राहत दी जानी चाहिए. सत्येंद्र जैन के जेल से बाहर आने राजनीतिक टिप्पणियां भी आनी शुरू हो गईं. 

क्या बोलीं सत्येंद्र जैन की बेटी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने पर उनकी बेटी श्रेया जैन ने कहा कि हमें हमेशा से पता था कि ऐसा होगा, यह बस समय की बात है. हम बहुत खुश हैं कि अदालत ने हमें न्याय दिया है. दिवाली आने वाली है, लेकिन मुझे लगता है कि इस साल यह हमारे लिए जल्दी आ गई. हम खुश हैं और हम बहुत उत्साह से स्वागत करते हैं.'

क्या बोले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल
आप संयोजक Arvind Kejriwal ने कहा कि सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई. इनका कसूर क्या था? इनके यहां कई-कई बार रेड हुई. एक पैसा भी नहीं मिला. इनका कसूर सिर्फ़ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाये और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया. मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के लिए और ग़रीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया, लेकिन भगवान हमारे साथ है. आज ये भी रिहा हो गए. Welcome back Satyendra!


यह भी पढ़ें -Delhi News: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री Satyendra Jain को राउज एवेन्यू कोर्ट से दी जमानत


क्या बोले मनीष सिसोदिया 
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन की जमानत पर न्यूज एजेंसी ANI से  कहा सत्यमेव जयते. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए. सत्येंद्र जैन के जेल जाने की वजह से दिल्ली के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में विकास कार्य ठप हो गए हैं. बीजेपी ने मुझे, सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा, लेकिन वे हमारे यहां से एक पैसा भी नहीं निकाल पाए. उन्होंने हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाए और उनके ईडी ने उन आरोपों के आधार पर हमें जेल में डाल दिया.

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'तानाशाह की तानाशाही एक बार फिर तमाचा. झूंठे और बेनुनियाद आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन को इतने लंबे समय जेल में रखा. चार बार उनके घर पर रेड की. कुछ मिला नहीं फिर भी PMLA का झूठा केस बनाकर जेल में डालकर रखा. देश की न्यायपालिका को सच और न्याय का साथ देने के लिए धन्यवाद.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.