Osama Arrested: शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 17, 2023, 08:48 AM IST

Osama (File Photo)

Shahabuddin Son Osama: बिहार के बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को राजस्थान में गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार के सिवान के निवासी रहे शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है. इस बार ओसामा शहाब को राजस्थान के कोट में पकड़ा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ओसामा अपने दो दोस्तों के साथ राजस्थान के रास्ते गोवा जा रहा था. बताया गया है कि पुलिस ने रास्ते में इन लोगों की गाड़ी रोकी और चेकिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आज इन तीनों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. हालांकि, मामला ज्यादा संगीन नहीं है ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही जमानत भी मिल जाएगी.

मामला राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी का है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान इनकी गाड़ी चेक की तो पता चला कि ये तीनों बिना नंबर की गाड़ी से गोवा जा रहे थे. ओसामा के साथ उसके दो दोस्त सैफ और वसीम भी मौजूद थे. पुलिस ने इन तीनों को शांति भंग की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- कल इजरायल जाएंगे जो बाइडेन, हमास के खिलाफ अमेरिका का बड़ा ऐलान

फरार चल रहा था ओसामा
रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों को रामगंजमंडी थाने में ही रखा गया है और वहीं इनसे पूछताछ की जा रही है. आज इन्हें कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. ओसामा के खिलाफ बिहार के मोतिहारी में एक और सिवान में दो मामले पहले दर्ज हैं. उसे रंगदारी मांगने, लोगों को धमकी देने और सरेआम फायरिंग जैसे मामलों में आरोपी बनाया गया है. ओसामा काफी समय से बिहार से फरार भी चल रहा था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से लखनऊ तक बर्फीली हवाएं और बारिश, पल भर में कैसे इतना बदला मौसम?

कुछ समय पहले वह खान ब्रदर्स पर फायरिंग के बाद चर्चा में आया था. बता दें कि शहाबुद्दीन के खिलाफ भी हत्या और रंगदारी के कई मामले चल रहे थे और वह जेल में बंद था. आजीवन कारावास की सजा काट रहे शहाबुद्दीन की साल 2021 में जेल में ही मौत हो गई थी जब वह कोरोना की चपेट में आ गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.